Advertisment

आपको संकट से निकालेगी नीतीश सरकार, फंसे हैं कहीं तो इन HelpLine No पर करें कॉल

बिहार के बाहर लाखों काम करने वाले बिहारी लॉक डाउन में फंसे हैं. इनके सामने भोजन के साथ रोजमर्रा की जरूरतों को लेकर संकट है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Nitish Kumar

आपको संकट से निकालेगी सरकार, फंसे हैं कहीं तो इन नंबरों पर करें कॉल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार (Bihar) के बाहर लाखों काम करने वाले बिहारी लॉक डाउन में फंसे हैं. इनके सामने भोजन के साथ रोजमर्रा की जरूरतों को लेकर संकट है. बिहार सरकार ने गुरुवार को 100 करोड की राशि उनकी सहायता के लिए घोषित की और अब बिहार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने अन्य राज्यों में फंसे बिहारवासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. मंत्री नीरज कुमार ने अपने साथ कई हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं. उनका नम्बर 9431009641 है, जिस पर कोई भी सीधे कॉल या whatsapp कर अपनी समस्या बता सकता है. इसके अलावा कई नम्बर जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी का 'महाप्रहार', बिहार में सामने आए दो नए मामले, संख्या बढ़कर हुई इतनी

दूसरे राज्यों में फंसे बिहारवासियों को सहायता के लिए पटना में चार हेल्पलाइन नम्बर- 9473191436, 9431019731, 7631499034 और 9973904546, जबकि दिल्ली में दो हेल्पलाइन नंबर 9818331252 और 9773711261 जारी किए गए हैं. यानी आप देश के किसी कोने में हो इन 6 हेल्पलाइन नम्बरों के साथ बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज के नंबर पर सीधे कॉल कर सकते हैं. साथ ही कालाबाजारी वालों की खबर देने के लिए भी नंबर 0612 - 2217636 जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: बिहार के निवासी जहां भी फंसे हों वहीं पर उनके भोजन एवं रहने की व्यवस्था की जायेगी: नीतीश

गौरतलब है कि बिहार के अधिकतर लोग दूसरे राज्यों में काम के लिए जाते हैं. लॉकडाउन के वजह से उनके सामने बड़ी खानपान की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. लिहाजा वह अपने घर लौट रहे हैं तो कुछ वहां पर फंसे हुए हैं. मसलन, बिहार सरकार दूसरे राज्य से बात कर इन लोगों की हर सम्भव मदद की कोशिश भी कर रही है. इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की और राज्य के बाहर रह रहे बिहारवासियों के लिए समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया. उधर इस लॉक डाउन में लगातार उन्के स्थिति के आकलन का निर्देश अधिकारियों को दिया.

यह वीडियो देखें: 

corona-virus Nitish Kumar Patna
Advertisment
Advertisment
Advertisment