नीतीश कुमार ने वृद्ध व्यक्ति को दिया फिटनेस मंत्रा, कहा- हमरा 74 है और तू 69

CM Nitish Kumar Viral Video: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक बार फिर से अलग अंदाज देखने को मिला. जब उन्होंने एक वृद्ध व्यक्ति को अचानक से फिटनेस मंत्रा दिया.

CM Nitish Kumar Viral Video: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक बार फिर से अलग अंदाज देखने को मिला. जब उन्होंने एक वृद्ध व्यक्ति को अचानक से फिटनेस मंत्रा दिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
nitish kumar pic

CM Nitish Kumar Viral Video: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर से नीतीश कुमार का अलग अंदाज देखने को मिला. दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांधी मैदान में तिरंगा फहराने के बाद मुख्यमंत्री दानापुर प्रखंड के महादलित बस्ती में पहुंचे, जहां उन्होंने झंड्डोतोलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान महादलित टोले के 69 वर्षीय रामाशीष राम ने तिरंगा फहराया. जिसके बाद सीएम ने मंच से भाषण देना शुरू किया. इस दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार की उपलब्धियां गिनवाई. 

सीएम नीतीश का दिखा अलग अंदाज

Advertisment

भाषण देते हुए अचानक से सीएम ने रामाशीष राम की तरफ देखा और उनसे उनकी उम्र पूछी. जिसका जवाब देते हुए उन्होंने अपनी उम्र 69 साल बताई. इस पर सीएम ने अपनी भाषा में कहा कि हमरा 74 है और तू 69, हम तो समझे थे कि तू हमसे बड़ा होगा. ऐसे क्यों रहते हो. खेलो, कूदो, घूमो-फिरो स्वस्थ रहो. सीएम के इस फिटनेस मंत्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- उद्धव या शिंदे किसकी 'शिवसेना' है असली, इस बड़े नेता ने दिया जवाब

12 लाख नौकरी का किया ऐलान

बता दें कि गांधी मैदान में तिरंगा फहराने के बाद वहां पर मौजूद लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने बड़ी घोषणा कर दी. मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख नौकरी दिए जाने का वादा किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव के दौरान 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार का वादा किया था. वादे के अनुसार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में हम 10 लाख से बढ़ाकर नौकरी 12 लाख करने का लक्ष्य तय किया है. अब तक 5 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है. वहीं, रोजगार की बात करें तो अब तक 10 लाख की जगह 34 लाख लोगों को रोजगार दिया जा चुका है. 

विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान

2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. उससे पहले एनडीए और महागठबंधन प्रदेश में वोटर्स को लुभाने के लिए अभी से बड़ी-बड़ी घोषणा करते नजर आ रहे हैं. एनडीए की तरफ से नीतीश कुमार सीएम चेहरा होंगे, उसकी पहले ही घोषणा की जा चुकी है. वहीं, महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री फेस होंगे.

Bihar Politics Bihar News Viral Video Nitish Kumar hindi news Social Media CM Nitish Kumar Viral Video
Advertisment