पटना में लगेगी अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा, नीतीश कुमार ने की घोषणा

बिहार में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर कई जगहों पर समारोह आयोजित कर उन्हें याद किया गया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

बिहार में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर कई जगहों पर समारोह आयोजित कर उन्हें याद किया गया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पटना में लगेगी अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा, नीतीश कुमार ने की घोषणा

CM Nitish Kumar (file photo)

बिहार में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर कई जगहों पर समारोह आयोजित कर उन्हें याद किया गया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'भारत रत्न' वाजपेयी की पटना में प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के मौके पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया, जहां राज्यपाल लाल जी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी सहित कई गणमान्य लोगों ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

Advertisment

इस मौके पर लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री की जीवनी से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने का संकल्प लिया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अटल जी की देश की राजनीति में जो भूमिका है और जिस तरह से उन्होंने सौहार्द का वातावरण बनाए रखा, उसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : MP के CM कमलनाथ ने शेयर की अटल बिहारी बाजपेयी जी की तस्‍वीर और ये कहा

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पटना में स्थापित की जाएगी, जिसके लिए उपयुक्त स्थल का चयन जल्द ही किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा, 'जब उनकी मृत्यु हुई, तो पूरे देश ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. बीते कुछ सालों में किसी राजनेता को इतना सम्मान नहीं मिला. समाज के हर तबके में उनके प्रति श्रद्धा है.

Source : IANS

CM Nitish Kumar Bihar Atal Bihari Vajpayee Patna
Advertisment