क्या फिर जेल जाएगा शहाबुद्दीन, सीएम नीतीश ने जेडीयू नेताओं के साथ किया मंथन

शहाबुद्दीन की अगवानी करने जेल पहुंचे जनता दल यू के विधायक गिरिधारी यादव को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया। उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है

शहाबुद्दीन की अगवानी करने जेल पहुंचे जनता दल यू के विधायक गिरिधारी यादव को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया। उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है

author-image
kunal kaushal
New Update
क्या फिर जेल जाएगा शहाबुद्दीन, सीएम नीतीश ने जेडीयू नेताओं के साथ किया मंथन

फाइल फोटो

आरजेडी के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के जेल से बाहर आते ही बिहार की राजनीति गरमा गई है। राजधानी पटना में नीतीश कुमार ने अपने पार्टी के वरिष्ठ सहयोगियों के साथ बैठक करने के बाद शहाबुद्दीन की अगवानी करने जेल पहुंचे जनता दल यू के विधायक गिरिधारी यादव को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि  उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है।

Advertisment

नीतीश सरकार शहाबुद्दीन को फिर से जेल भेजने और उसपर सीसीए लगाने की संभावनाओं और उसके कानूनी पहलुओं भी विचार कर रही है। गौरतलब है कि 10 सितंबर को जेल से बाहर आने के बाद शहाबुद्दीन ने लालू यादव को अपने नेता बताते हुए नीतीश कुमार को परिस्थितियों का मुख्यमंत्री बता दिया था जिसके बाद जदयू के कई नेता नाराज बताए जा रहे हैं।

शहाबुद्दीन को साल 2014 में सीवान में दो सगे भाइयों पर तेजाब डालकर उनकी जान लेने के मामले में एक गवाह की हत्या का आरोपी बनाया गया था जिसमें उन्हें पटना हाई कोर्ट से जमानत मिली थी।

शहाबुद्दीन के बाहर आने के बाद राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी ने भी नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और लगातार सरकार पर आरोप लगा रही है कि सरकारी की मिलीभगत से ही शहाबुद्दीन जेल से बाहर आया है

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar Shahabuddin jungle raaz
      
Advertisment