New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/02/nitish-kumar-55.jpg)
Nitish kumar ( Photo Credit : File Pic)
Bihar Caste Census : बिहार में जाति आधारित सर्वेक्षण ( Bihar Caste Census ) को मंजूरी मिल गई है. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Bihar CM Nitish Kumar ) ने आज यानी गुरुवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। मंत्रिपरिषद की बैठक में 12 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी. हालांकि सबसे खास रहा कि बिहार सरकार अपने संसाधन से जाति आधारित गणना कराएगी, इस प्रस्ताव पर मुहर लगी है. आपको बता दें कि बिहार में लंबे समय से जाति आ​धारित सर्वेक्षण की मांग चली आ रही है. वहीं, बिहार प्रदेश BJP के अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने जानकारी देेते हुए कहा कि जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक हुई. इस बैठक में इस बात की सहमति बनी कि जातीय एवं जाति में भी उपजातीय आधारित सभी धर्मों की गणना या सर्वेक्षण किया जाएगा. संजय जायसवाल ने आगे कहा कि अगर बिहार की नीतीश सरकार जाति आधारित जनगणना कराती है तो उसे बांग्लादेशी और रोहिंगियां को चिन्हित करने की बात सुनिश्चित करना होगा।
Advertisment
Source : News Nation Bureau