दिल्ली CM को CBI की नोटिस पर बोले नीतीश, कहा- समय आने पर मिलेगा जवाब

सीएम नीतीश कुमार शनिवार को पटना के मेदांता हॉस्पीटल में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उनसे कई सवाल किए गए.

सीएम नीतीश कुमार शनिवार को पटना के मेदांता हॉस्पीटल में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उनसे कई सवाल किए गए.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
nitish kumar pic

दिल्ली CM को CBI की नोटिस पर बोले नीतीश( Photo Credit : फाइल फोटो)

सीएम नीतीश कुमार शनिवार को पटना के मेदांता हॉस्पीटल में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उनसे कई सवाल किए गए. दिल्ली शराब घोटाले की जांच कर रही सीबीआई टीम ने अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है और पूछताछ के लिए 16 अप्रैल को बुलाया है. इस बारे में जब सीएम से पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ये सब गलत चीजें हैं और आने वाले समय में इसका जवाब मिल जाएगा. सीबीआई की नोटिस पर नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने अपने प्रदेश में बेहतर काम किया है. लोग देख रहे हैं कि किस तरीके से परेशान किया जा रहा है. उन्होंने अपने राज्य में बेहतरीन काम किया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- DM हत्याकांड: बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई का रास्ता साफ, जल्द खुली हवा में लेंगे सांस

केजरीवाल पर सीएम नीतीश का बयान

बता दें कि केजरीवाल को नोटिस भेजे जाने के बाद दिल्ली के साथ ही बिहार में भी सियासी हलचलें देखी जा रही है. विपक्षी दल केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि वे आज अपने गांव जा रहे हैं. बिहार में जातीय गणना का दूसरा चरण आज से शुरू हो चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पैतृक गांव बख्तियारपुर के कल्यानबीघा में जाकर जातीय गणना करवाएंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि अन्य राज्य के लोग भी अब इस घटना को लेकर उत्सुक हैं और जानना चाहते हैं कि बिहार किस तरीके से लोगों की गणना करवा रहा है और काम तेजी से हो जाएगा तो बढ़िया होगा.

नीतीश कुमार इन दिनों विपक्षी एकता को मजबूत करने में जुटे हुए हैं जिससे 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर दी जा सके और देश से मोदी सरकार को हटाया जा सके. इसे लेकर हाल ही में सीएम तीन दिन के लिए राजधानी दिल्ली गए थे, जहां उन्होंने कई दिग्गज नेताओं से मुलाकात की.

HIGHLIGHTS

  • केजरीवाल को CBI की नोटिस पर बोले नीतीश
  • कहा- समय आने पर मिलेगा जवाब
  •  लोग देख रहे हैं कि किस तरीके से परेशान किया जा रहा

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics cbi notice to kejriwal cm arvind kejriwal bihar latest news Nitish Kumar big claim
Advertisment