बॉलीवुड के एवरग्रीन अभिनेता माने जाने वाले ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है. नीतीश कुमार ने कपूर के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय सिनेमा के लिए यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण समय है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने दिवंगत के परिजनों को बल प्रदान करने तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
यह भी पढ़ें: इरफान खान के बाद ऋषि कपूर का निधन, दोहरे झटके से सहमा बॉलीवुड
नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा, 'बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता एवं बेहतरीन व्यक्तित्व के धनी ऋषि कपूर जी के निधन की से फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. वे लंबे समय तक फिल्म प्रेमियों के दिलों पर छाए रहे. कपूर अभिनेता के साथ-साथ फिल्म निर्माता और निर्देशक भी थे.'
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ऋषि कपूर के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा, 'ऋषि कपूर के असामयिक निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ, जो एक अभिनेता के रूप में उत्कृष्ट थे. उनको हमेशा याद किया जाएगा. उनकी आत्मा को शांति मिले! भगवान उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को शक्ति दे!'
यह भी पढ़ें: नीतीश सरकार ने तोड़ा था ऋषि कपूर का दिल, ट्वीट कर कहा था, 'कभी बिहार नहीं जाऊंगा'
वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपने शोक संदेश में कहा, 'मशहूर फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. उन्होंने अपने अभिनय से दशकों तक करोड़ों चाहने वालों के दिलों पर राज किया. उनका जाना हिन्दी फिल्म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.'
उधर, नंद किशोर यादव ने कहा, 'बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर हमारे बीच नहीं रहे. उनके निधन से मैं बहुत व्यथित हूं. ऋषि कपूर बेहतरीन कलाकार के साथ कमाल के इन्सान थे. उनके निधन से बालीवुड के साथ पूरा देश शोकाकुल है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें.'
यह वीडियो देखें: