लाठी में तेल पिलाने वालों की संगत में नीतीश, बर्बर हुई पुलिस: सुशील मोदी

उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है और कहा है कि बीजेपी जहानाबाद के जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि हम मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कराएंगे.  

author-image
Shailendra Shukla
New Update
sushil modi

सुशील मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने आज बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी प्रदर्शन के खिलाफ पुलिसिया लाठीचार्ज की निंदा की है. साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है और कहा है कि बीजेपी जहानाबाद के जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि हम मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कराएंगे.  सुशील मोदी ने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति, 10 लाख युवाओं की सरकारी नौकरी पर विश्वासघात, शासन में भ्रष्टाचार और चौपट कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दे पर शांतिपूर्ण ढंग से संचालित विधानसभा मार्च पर बर्बर लाठीचार्ज कर एक कार्यकर्ता की जान लेना और दर्जनों लोगों को बुरी तरह जख्मी करना निंदनीय है. क्या यही लोकतंत्र है नीतीश कुमार जी ?

Advertisment

सुशील मोदी ने कहा कि प्रदर्शन करने के अधिकार को लाठी के बल पर रौंदने वाली सरकार किस मुँह से लोकतंत्र बचाने की बात करती है ? उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांग के समर्थन में भाजपा के जहानाबाद जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. इसके विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. सुशील मोदी ने कहा कि लाठी में तेल पिलाने वालों की संगत में आकर नीतीश कुमार ने पुलिस को निरंकुश और हिंसक बना दिया है.

उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों पर भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, संघर्ष किया और लाठी खायी, उसे विधान मंडल में भी पूरी ताकत से उठाया गया. अब हम ये मामला जनता की अदालत में भी ले जाएँगे.

लाठी चार्ज में बीजेपी नेता की मौत

आज बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां भांजी. बीजेपी का दावा है कि पुलिसिया लाठीचार्ज की चपेट में आने से जहानाबाद के बीजेपी प्रदेश महामंत्री विजय कुमार सिंह के सिर में चोट लग गयी, उनकी पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. आनन-फानन में विजय कुमार सिंह को पहले तो बैंक रोड स्थित तारा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया लेकिन हालत बिगड़ती देख पीएमसीएच ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

सरकार ने लाठीचार्ज से मौत को नकारा 

वहीं, बीजेपी के दावों के विपरीत नीतीश सरकार का दावा है कि जहानाबाद के एक व्यक्ति विजय सिंह छज्जूबाग में सड़क किनारे अचेतावस्था में पाए गए थे. उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है. कुल मिलाकर बिहार की राजनीति में एक बार फिर से भूचाल आ गया है.

HIGHLIGHTS

  • बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का मामला
  • सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार पर बोला करारा हमला
  • बीजेपी नेता की लाठीचार्ज से मौत पर बोला हमला
  • कहा-हत्या का मुकदमा कराएंगे दर्ज

Source : News State Bihar Jharkhand

sushil modi Vijay Singh Nitish Kumar Lathicharge on BJP workers Patna
      
Advertisment