नीतीश सरकार मुजफ्फरपुर एईएस पीड़ित परिजनों को देगी पक्का घर

मुजफ्फरपुर जिला के पांच एईएस प्रभावित प्रखंडों बोचहा, कांटी, मीनापुर, मोतीपुर, मुशहरी के सभी सुयोग्य परिवारों को आवास का लाभ दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई.

मुजफ्फरपुर जिला के पांच एईएस प्रभावित प्रखंडों बोचहा, कांटी, मीनापुर, मोतीपुर, मुशहरी के सभी सुयोग्य परिवारों को आवास का लाभ दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
नीतीश सरकार मुजफ्फरपुर एईएस पीड़ित परिजनों को देगी पक्का घर

नीतीश सरकार मुजफ्फरपुर एईएस पीड़ित परिजनों को देगी पक्का घर( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार (Bihar) कैबिनेट की बैठक में मुजफ्फरपुर जिले के एक्यूट इंसेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से पीड़ित बच्चों के परिवारों को पक्का घर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद विशेष सचिव, उपेंद्रनाथ पांडेय ने संवाददाताओं को बताया कि इस बैठक में कुल 14 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के तहत मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की वर्तमान प्रतीक्षा सूची से छूटे हुए योग्य परिवारों तथा मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिला के पांच एईएस प्रभावित प्रखंडों बोचहा, कांटी, मीनापुर, मोतीपुर, मुशहरी के सभी सुयोग्य परिवारों को आवास का लाभ दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः जदयू ने सीएए के पक्ष में वोट दिया था, आज भी अपने रुख पर कायम है, नीतीश के मंत्री बोले

पिछले वर्ष मुजफ्फरपुर में एईएस से 150 से ज्यादा बच्चों की जान गई थी. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन हरियाली अभियान के तहत 7319 कुओं का जीर्णोद्धार होगा. पहले चरण में 1068 कुओं का जीर्णोद्धार करवाया जाएगा, जिसके लिए रुपये 45 करोड़ 67 लाख राशि मंजूर की गई है.

नीतीश सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए पूर्णिया चिकित्सा महाविद्यालय की क्षमता 300 बेड से बढ़ाकर 500 बेड का किया जाएगा. इसके लिए कैबिनेट से 87़ 78 करोड़ राशि स्वीकृत कर दी गई है. पटना के शेखपुरा के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए 78 करोड़ की राशि मंजूर की गई है.

यह भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामला: अदालत ने 20 जनवरी तक फैसला टाला

कैबिनेट की बैठक में के लिए नीतीश कैबिनेट ने बिहार के स्कूलों में कक्षा और शौचालय समेत अन्य सुविधाओं के लिए 409 करोड़ खर्च करेगी. वहीं, मुंगेर के भीमबांध पथ निर्माण के लिए 31.41 करोड़ की राशि की मंजूरी मिली है.

यह वीडियो देखेंः 

Nitish Kumar Bihar Muzaffarpur AES Victims
      
Advertisment