/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/13/nitishkumar-27_5-60.jpg)
सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
बिहार सरकार मॉब लिंचिंग(mob lynching) मामले में पीड़ित परिवार को तीन लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। नीतीश सरकार ने फैसला लिया है कि अगर मॉब लिंचिंग मामले में किसी की हत्या होती है तो पीड़ित परिवार को तत्काल एक लाख रुपए दिए जाएंगे. छानबीन के बाद 2 लाख रुपए और दिए जाएंगे. यानी तीन लाख रुपए मॉब लिंचिंग पीड़ित परिवार को बतौर मुआवजा दिया जाएगा.
#Bihar govt announces an interim relief of Rs 1 lakh to the victims of mob lynching & will give additional 2 lakhs after the investigation is complete. The matters in this regard will be heard in a fast track court within a time period of 6 months.
— ANI (@ANI) September 13, 2018
गुरुवार यानी आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (nitish kumar) की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें इस प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मुहर लगाई गई. इसके साथ ही मॉब लिंचिंग के मामलों की सुनवाई के लिए विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित किए जाएंगे. जिसकी सुनवाई छह महीने के भीतर पूरी की जाएगी.
और पढ़ें : समाजवाद, साम्यवाद से नहीं, रामराज्य से भारत चलेगा : योगी
इसके साथ ही राज्य कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि अब डॉक्टरों, वेटनरी डॉक्टरों और इंजीनियरों की नियुक्ति बिना किसी परीक्षा और साक्षात्कार के होगी. परीक्षा में इनके द्वारा हासिल किए गये प्राप्तांकों के आधार पर ही इनकी मेधा सूची बनेगी। इसी मेधा सूची के आधार पर इनका चयन किया जाएगा.
और पढ़ें : बिहार में इस विभाग में 460 पदों के सृजन को मिली मंजूरी, हो जाएं तैयार
Source : News Nation Bureau