logo-image
लोकसभा चुनाव

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, इन 40 एजेंडों पर लगी मुहर

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो चुकी है, जहां सीएम की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय में चल रही कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है.

Updated on: 08 Nov 2022, 07:20 PM

Patna:

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो चुकी है, जहां सीएम की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय में चल रही कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. बता दें कि इस बैठक में कुल 40 एजेंडों पर मुहर लगी है. नीतीश कैबिनेट की बैठक में खरीफ पटना मौसम 2022 23 एवं 2024 में अधिप्राप्ति के लिए सहकारी बैंक को 6000 करोड़ रुपये  ऋण प्राप्त करने के एजेंडे को मंजूरी मिली. आपदा प्रबंधन विभाग को 130 करोड़ रुपये आकस्मिकता निधि की स्वीकृति दी गई है ताकि सूखे की स्थिति से निपटा जा सके. बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम को शिक्षा ऋण के लिये 200 करोड़ रुपये की स्वीकृति, 77 अग्निसंवेदनशील थानों के लिये प्रथम चरण में अग्निशामक वाहन खरीद के लिये 46 करोड़ 20 लाख की प्रसाशनिक स्वीकृति दी गई है.

औद्योगिक क्षेत्र के विकास को लेकर उद्योग विभाग को 465 करोड़ रुपये दिए गए हैं. योजना विकास विभाग में 299 पद की स्वीकृति, विधि विभाग में 74 पद की स्वीकृति मिली है. कैबिनेट ने 2016 के पूर्व मामलों को भी पेंशन नियमावली से आच्छादित करते हुए वित्तीय लाभ अधिसूचना निर्गत की तिथि से प्रदान करने को लेकर सहमति मिली है. इसके साथ ही सरकार ने फैसला किया है कि बिहार खान एवं भूतत्व सेवा नियमावली 2008 के कई प्रावधानों में प्रोन्नति से भरे जाने वाले खनिज विकास पदाधिकारियों के 9 पद, सहायक निदेशक के 3 पद और उपनिदेशक के 11 पद के साथ-साथ अपर निदेशक के 2 पदों पर बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से सीधी नियुक्ति की जाएगी.