राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव, सरकार बनाने का दवा किया पेश

तेजस्वी यादव के साथ नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे चुके हैं. जहां राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर बिहार में सरकार बनाने का दावा पेश किया है. राज्यपाल को विधायकों का समर्थन पत्र सौप दिया .

author-image
Rashmi Rani
New Update
tejswi

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव( Photo Credit : फाइल फोटो )

तेजस्वी यादव के साथ नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे चुके हैं. जहां राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर बिहार में सरकार बनाने का दावा पेश किया है. नीतीश और तेजस्वी के साथ ललन सिंह, विजय कुमार चौधरी और श्रवण कुमार भी राजभवन पहुंचे हैं. वहीं, कांग्रेस से अजीत शर्मा,हम पार्टी से जीतन राम मांझी और वाम दल के नेता भी मौजूद रहे. नीतीश कुमार ने राज्यपाल को विधायकों का समर्थन पत्र सौंप दिया है और महागठबंधन के साथ सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. 

Advertisment

वहीं, नीतीश कुमार महागठबंधन के नेता चुन लिए गए हैं. अब नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री पद को संभालेंगे. आपको बता दें कि पहले नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंपा और उसके बाद सीधा राबड़ी आवास पहुंच गए थे. जहां उनके साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहें. 

दोनों नेताओं ने राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं से मुलाकात की. वहीं, तेजस्वी यादव ने बुके देकर नीतीश कुमार का दुबरा महागठबंधन में स्वागत किया. अब राजद के साथ मिलकर JDU सरकार बनाने की तैयारी कर रही है. राजभवन पहुंचकर तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार ने राज्यपाल को विधायकों का समर्थन पत्र सौप दिया और सरकार बनाने का दावा कर दिया है.

Source : News Nation Bureau

Bihar Politics Tejashwi yadav JDU BJP RJD CM Nitish Kumar Nitish Kumar BJP ministers
      
Advertisment