Bihar Elections: ‘अमेरिका की तरह होंगी बिहार की सड़कें’, नितिन गडकरी बोले- मेरे पास पैसों की कोई कमी नहीं है

Bihar Elections: बिहार में चुनाव प्रचार करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि जल्द ही बिहार की सड़कें भी अमेरिका जैसी हो जाएंगी. मेरे पास पैसों की कोई कमी नहीं हैं. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Elections: बिहार में चुनाव प्रचार करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि जल्द ही बिहार की सड़कें भी अमेरिका जैसी हो जाएंगी. मेरे पास पैसों की कोई कमी नहीं हैं. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Govt file 33

Nitin Gadkari: (ANI)

Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी पार्टियां इस वक्त जी जान से जुटी हुई हैं. चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए पार्टियां जी जान लगा रहीं हैं. दो दिन बाद पहले चरण के मतदान होंगे. मतदान के मद्देनजर मंगलवार शाम चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी.

Advertisment

मेरे पास पैसे की कोई कमी नहीं

चुनाव प्रचार के मद्देनजर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी बिहार में एनडीए के पक्ष में माहौल बनाया. जलालपुर के मांझी विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी का प्रचार करते हुए उन्होंने कहा कि अब वह वक्त दूर नहीं है. जब बिहार की सड़कें अमेरिका से अच्छी होंगी. भारत ने सड़क निर्माण के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कर ली है. केंद्र सरकार बिहार को विकास की इस गति से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि मेरे पास पैसे की कोई कमी नहीं है. जहां भी सड़क की जरूरत होगी, वहां सड़क जरूर बनेगी. 

इथेनॉल और सीएनडी वाले ट्रैक्टर आने वाले हैं

उन्होंने कहा कि भारत ने बुनियादी विकास के ढांचे में विश्व स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नई पहचान बनाई है. इससे किसानों के जीवन में बड़ा असर पड़ा है. आने वाले वक्त में गाड़ियां बीओफ्यूएल पर चलेंगी. सबको इससे फायदा पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि अब इथेनॉल और सीएनजी ट्रैक्टर भी आने वाले हैं. किसानों को इस वजह से कृषि क्षेत्र में बहुत फायदा होगा. किसानों को आर्थिक फायदा भी मिलेगा. हम लोग सिर्फ स्मार्ट सिटी ही नहीं बल्कि स्मार्ट गांव बनाने पर भी लगातार काम कर रहे हैं. 

अतिरिक्त पैसे कमा पाएंगे किसान

नितिन गडकरी ने आगे कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि हम किसानों को खेती के साथ-साथ ऊर्जा उत्पादन के साथ भी जोड़ें, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले. उन्होंने बताया कि डीजल प्लांट की मदद से खेती में किसान अतिरिक्त आय कमा पाएंगे. देश के ऊर्जा क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा. 

नीतीश कुमार की तारीफ

बिहार में प्रचार करते हुए गडकरी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से नीतीश कुमार ने विकास और महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम किया है. उसे इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा.

Bihar Elections 2025 bihar-elections
Advertisment