बिहार के औरंगाबाद और भागलपुर जिले में मंगलवार को वज्रपात (आसमानी बिजली) की चपेट में आकर नौ लोगों की मौत हो गई. औरंगाबाद जिला के गोह प्रखंड में मंगलवार शाम हो रही बारिश के दौरान वज्रपात के चपेट में आकर एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई. गोह थानाध्यक्ष वनकटेश्वर ओझा ने बताया, 'शवों को थाना लाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.'
ये भी पढ़ें: बिहार : कई नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर, 77 लाख लोग प्रभावित
औरंगाबाद जिला के रफीगंज और कासमा थाना क्षेत्र में भी मंगलवार को तीन लोगों की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई. भागलपुर जिला के सनोखर अमडंडा थाना क्षेत्रों में मंगलवार को ठनका की चपेट में आकर एक युवक और एक महिला की मौत हो गई.
सनोखर थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि मृतक का नाम फैती यादव (20) है. अमडंडा थाना प्रभारी अरबिंद कुमार ने बताया, 'श्रीमतपुर बेलसर गांव में वज्रपात की चपेट में आकर राजेन्द्र मंडल की 39 वर्षीय पत्नी वंदना देवी की मौत हो गई.'