NewsNation Conclave: न्यूजजेशन कॉन्क्लेव शुरू हो गया है. 'हमार बिहार-प्रगति पथ पर' विषय पर राजनीति के दिग्गज विस्तार से चर्चा करेंगे. देखें LIVE
NewsNation Conclave: बिहार चुनाव 2025 से पहले न्यूज नेशन का 'हमार बिहार-प्रगति पथ पर' कॉन्क्लेव शुरू हो गया है. कॉन्क्लेव बिहार की राजधानी पटना स्थित ताज सिटी सेंट्रल होटल में हो रहा है. कॉन्क्लेव की शुरुआत बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के स्वागत से हुई. Sanjay Kulshreshtha , Editorial Director and Managing Director, News Nation Network Pvt. Ltd ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया. कॉन्क्लेव में सिर्फ बिहार की जानी-मानी हस्तियां ही नहीं, बल्कि राजनीति के महारथी भी शामिल हो रहे हैं. प्रगति पथ पर बढ़ रहे बिहार पर कॉन्क्लेव में विस्तार से चर्चा होगी. सियासत के कद्दावर न्यूज नेशन के मंच पर बताएंगे कैसे बिहार ने बीते वर्षों में विकास के रास्ते को चुना है.