/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/14/news-state-impact-64.jpg)
बोर्ड ने BTSC परीक्षा का परिणाम किया घोषित( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)
एक बार फिर से बिहार झारखंड की खबर का असर हुआ है. दरअसल, बोर्ड ने बीटीएससी (BTSC) ने परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. बता दें कि न्यूज स्टेट बिहार झारखंड ने अपने शो 'मुद्दा आपका' में अभ्यर्थियों की पीड़ा को प्रमुखता से उठाया था. डिबेट के दौरान आरजेडी और जेडीयू के प्रवक्ताओं ने 13 जनवरी 2023 तक रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया था. बता दें कि 15 सालों के बाद बिहार में नेत्र सहायकों के लिए 2021 वैकेंसी निकली थी लेकिन उसका रिजल्ट नहीं निकाला गया था. इसी को लेकर अभ्यर्थियों ने बिहार तकनीकी सेवा आयोग के सामने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया था. जिसके बाद इस खबर को न्यूज़ स्टेट बिहार झारखंड ने प्रमुखता से दिखाया था और अब हमारी खबर का असर हुआ है. बोर्ड द्वारा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
कल यानि 13 जनवरी 2023 की देर शाम इनका रिज़ल्ट जारी कर दिया गया है. अब ये अभ्यर्थी खुश हैं. अब ये सरकार से मांग कर रहे हैं कि जल्द इनका पोस्टिंग कर दिया जाय. अभ्यार्थियों से बातचीत की हमारे संवाददाता आदित्य झा ने बाचीत की. हर अभ्यर्थी ने न्यूज स्टेट बिहार झारखंड का शुक्रिया अदा किया और कहा कि अगर न्यूज स्टेट बिहार झारखंड ने उनकी मांगों को प्रमुखता से नहीं उठाया होता तो शायद उनकी बात नहीं सुनी जाती.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी के 'मिशन 60' का बुरा हाल, मधेपुरा सदर अस्पताल के बाहर टोटो में महिला की हुई डिलीवरी!
वहीं, जेडीयू प्रवक्ता अनुप्रिया ने भी न्यूज स्टेट बिहार झारखंड द्वारा बीटीएससी अभ्यर्थियों की आवाज उठाने के शुक्रिया कहा. साथ ही कहा कि हर अभ्यर्थी को ये भरोसा दिलाना चाहती हैं कि बिहार में आज के समय जो भी एक्जाम लिए गए हैं सभी के रिजल्ट जारी किए जाएंगे. रोजगार के मुद्दे पर हमारी सरकार लगातार काम कर रहे है. देर हो सकती है लेकिन अभ्यर्थियों के साथ कुछ भी गलत नहीं होने पाएगा.
HIGHLIGHTS
- NEWS STATE बिहार झारखंड की खबर का असर
- बोर्ड ने BTSC परीक्षा का परिणाम घोषित किया
- NEWS STATE ने अपने शो में उठाया था मुद्दा
- डिबेट में RJD-JDU प्रवक्ताओं ने दिया था आश्वासन
- नेत्र सहायकों की भर्ती के लिए ली गई थी परीक्षा
Source : News State Bihar Jharkhand