News State Impact : समस्तीपुर कलेक्ट्रेट में शराब की बोतलें मिलने पर DM ने दिए जांच के निर्देश

मामले में अब जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं. इतना ही नहीं डीएम के निर्देश पर पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में भी सघन तलाशी अभियान चलाया गया.

मामले में अब जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं. इतना ही नहीं डीएम के निर्देश पर पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में भी सघन तलाशी अभियान चलाया गया.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
sharab ki botal

समस्तीपुर कलेक्ट्रेट परिसर में मिली शराब की बोतलें( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

एक बार फिर से न्यूज स्टेट बिहार झारखंड की खबर का बड़ा असर हुआ है. दरअसल, न्यूज स्टेट ने समस्तीपुर कलेक्ट्रेट परिसर में मिली शराब की खाली बोतलों के मिलने की खबर को प्रमुखता से चलाया था. मामले में अब जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं. इतना ही नहीं डीएम के निर्देश पर पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में भी सघन तलाशी अभियान चलाया गया. बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और कानून को लागू हुए 6 साल से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन धरातल पर कानून का अमल नहीं हो पा रहा है.

Advertisment

आलम ये हो गए हैं कि सरकार और विपक्ष में शराबबंदी कानून को धरातल पर लागू करने के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई चल रही है लेकिन शराब पकड़े जाने, शराब पीने, शराब से हो रही मौतों के मामले कम नहीं हो रहे है. ताजा मामले में तो हद ही हो गई है. दरअसल, समस्तीपुर कलेक्ट्रेट परिसर में शराब की बोतलें मिलीं हैं, हालांकि बोतले खाली थी और उसमें की शराब किसी के द्वारा पी जा चुकी थी.

ये भी पढ़ें-SC पहुंचा बिहार में हो रही जातीय जनगणना का मामला, याचिका में की गई हैं ये मांगे

एक तरफ सरकार और प्रशासन शराबबंदी कानून को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए तमाम दावे कर रही है तो दूसरी तरफ सरकारी कार्यलयों में इस तरह से शराब की बोतलें मिलने पर शराबबंदी कानून को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में एक बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर इतनी संख्या में ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की बोतलें समस्तीपुर कलेक्ट्रेट परिसर में आ कैसे गईं? सवाल ये भी है कि जहां दिन-भर अधिकारियों का आवागमन रहता है, पुलिस भी तैनात रहते ही, हर समय चहल-पहल रहती हैं तो वहां शराब की बोतलें कैसे पहुंच रही है?

ये भी पढ़ें-शराबबंदी वाले बिहार का हाल, समस्तीपुर कलेक्ट्रेट परिसर में मिली शराब की बोतलें

उत्पाद अधीक्षक को मामले की जानकारी नहीं

शराब के खाली बोतलों की बरामदगी को लेकर समस्तीपुर के उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी ही नहीं मिली है. जो भी जानकारी उन्हें मिली है वह मीडिकर्मियों के द्वारा ही मिली है. हालांकि, उन्होंने मामले की जांच कर कार्यवाई की बात कही है लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि जांच कबतक पूरी होगी और दोषी के खिलाफ किस तरह की कार्यवाई की जाएगी.

आरजेडी विधायक ने क्या कहा?

वहीं, महागठबंधन सरकार में शामिल मुख्य दल आरजेडी के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा है कि ये सब शरारती तत्वों के द्वारा किया गया है. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी सवाल उठाया है कि अगर शरारती तत्व शरारत करते हैं तो पुलिसकर्मी क्या कर रहे थे? शरारती तत्वों को पुलिस कैसे नहीं पहचान पाई और उन्हें मौके पर क्यों नहीं पकड़ पाई?

रिपोर्ट: मन्टुन रॉय

HIGHLIGHTS

  • समस्तीपुर कलेक्ट्रेट परिसर में मिली शराब की बोतलें
  • उत्पाद अधीक्षक को नहीं है मामले की जानकारी
  • डीएम ने दिए जांच के आदेश
  • न्यूज स्टेट ने प्रमुखता से चलाई थी खबर

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Bihar Hindi News latest Samastipur News News State Impact Samastipur DM DM Samastipur
Advertisment