एसेक्स ने काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप मैचों के लिए खलील अहमद को सीजन के अंत तक अनुबंधित किया
हरियाणा के जींद में डॉक्टरों का करिश्मा, दो मिनट में डिलीवरी कर बचाई जच्चा-बच्चा की जान
बिहार में वोटर लिस्ट की बड़ी जांच, न्यूज नेशन पर सीईसी बोले-“हर भारतीय के लिए गर्व की घड़ी”
श्रीलंका के लिए डब्ल्यूटीसी में हर टेस्ट नॉकआउट की तरह है : धनंजय डी सिल्वा
गुना : 'सुकन्या समृद्धि योजना' के तहत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 222 बच्चियों की मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने जैन समाज को दिया सम्मान : प्रज्ञा सागर महाराज
बर्थडे स्पेशल : चुलबुली भूमिकाओं से ‘फेस ब्लाइंडनेस’ की जद तक, ऐसा रहा शेनाज ट्रेजरी का सफर
Maharashtra Drugs Seized: ठाणे में बड़ी ड्रग्स बरामदगी, मिली 2.12 करोड़ की मेफेड्रोन, युवती समेत तीन गिरफ्तार
टेस्ट है या टी-20! 4 छक्के, 3 चौके, डेवाल्ड ब्रेविस की बैटिंग का वीडियो देख खुश हो जाएगा आपका भी दिल

NEWS STATE Impact: खगड़िया में परिवार नियोजन में लापरवाही का मामला, एजेंसी का अनुबंध रद्द, डॉक्टरों पर भी होगी कार्रवाई

जिला स्वास्थ्य समिति अब किसी अन्य एजेंसी के जरिए नसबन्दी का कार्य कराएगी.

जिला स्वास्थ्य समिति अब किसी अन्य एजेंसी के जरिए नसबन्दी का कार्य कराएगी.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
khabar ka asar

न्यूज स्टेट बिहार झारखंड ने प्रमुखता से चलाई थी खबर( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

एक बार फिर से न्यूज स्टेट बिहार झारखंड की खबर का असर हुआ है. दरअसल, खगड़िया जिले के अलौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 12 नवंबर को परिवार नियोजन के ऑपरेशन में हुई लापरवाही का संज्ञान लेते हुए सीएस रात में ही पीड़ित मरीजों से मिलने पहुंचे. सीएस ने ऑपरेशन करनेवाली प्राइवेट एजेंसी के अनुबन्ध को रद्द कर दिया गया. जिला स्वास्थ्य समिति अब किसी अन्य एजेंसी के जरिए नसबन्दी का कार्य कराएगी.  दूसरी, तरफ अब ये भी माना जा रहा है कि ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ पर भी कार्रवाई की जाएगी. मामले में डीएम आलोक रंजन घोष ने जांच रिपोर्ट की जानकारी देते हुए कहा कि जांच के दौरान ये बात सामने आई है कि सभी 23 महिलाओं को सर्जरी से पहले बेहोशी का इंजेक्शन दिया गया था लेकिन इंजेक्शन का असर कई महिलाओं पर नहीं हुआ और डॉक्टरों ने बिना महिलाओं के बेहोश हुए ऑपरेशन कर डाला जो कि प्रोटोकाल के विरुद्ध है. इसलिए जिम्मेदार डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, एनजीओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisment

publive-image

मूल खबर-Bihar: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, खगड़िया में बेहोश किए बिना कर डाला महिलाओं का ऑपरेशन!

डीएम ने आगे कहा कि फिलहाल वो सीएस  के टेक्निकल स्टेटमेंट का इंतजार कर रहे हैं. सीएस का स्टेटमेंट आने के बाद संबंधित गैर जिम्मेदाराना हरकत करने वाले डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट: धर्मवीर सिंह 

HIGHLIGHTS

. बिना बेहोश किए कर दिया था महिलाओं का ऑपरेशन

. अलौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला

. निजी कंपनी का अनुबंध रद्द

. जिम्मेदार डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ पर भी होगी कार्रवाई

Source : News State Bihar Jharkhand

Khagaria News Bihar Hindi News News State Impact News State Bihar Jharkhand Impact Bihar News
      
Advertisment