logo-image

NEWS STATE Impact: खगड़िया में परिवार नियोजन में लापरवाही का मामला, एजेंसी का अनुबंध रद्द, डॉक्टरों पर भी होगी कार्रवाई

जिला स्वास्थ्य समिति अब किसी अन्य एजेंसी के जरिए नसबन्दी का कार्य कराएगी.

Updated on: 19 Nov 2022, 11:15 AM

highlights

. बिना बेहोश किए कर दिया था महिलाओं का ऑपरेशन

. अलौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला

. निजी कंपनी का अनुबंध रद्द

. जिम्मेदार डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ पर भी होगी कार्रवाई

 

Khagaria:

एक बार फिर से न्यूज स्टेट बिहार झारखंड की खबर का असर हुआ है. दरअसल, खगड़िया जिले के अलौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 12 नवंबर को परिवार नियोजन के ऑपरेशन में हुई लापरवाही का संज्ञान लेते हुए सीएस रात में ही पीड़ित मरीजों से मिलने पहुंचे. सीएस ने ऑपरेशन करनेवाली प्राइवेट एजेंसी के अनुबन्ध को रद्द कर दिया गया. जिला स्वास्थ्य समिति अब किसी अन्य एजेंसी के जरिए नसबन्दी का कार्य कराएगी.  दूसरी, तरफ अब ये भी माना जा रहा है कि ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ पर भी कार्रवाई की जाएगी. मामले में डीएम आलोक रंजन घोष ने जांच रिपोर्ट की जानकारी देते हुए कहा कि जांच के दौरान ये बात सामने आई है कि सभी 23 महिलाओं को सर्जरी से पहले बेहोशी का इंजेक्शन दिया गया था लेकिन इंजेक्शन का असर कई महिलाओं पर नहीं हुआ और डॉक्टरों ने बिना महिलाओं के बेहोश हुए ऑपरेशन कर डाला जो कि प्रोटोकाल के विरुद्ध है. इसलिए जिम्मेदार डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, एनजीओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मूल खबर-Bihar: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, खगड़िया में बेहोश किए बिना कर डाला महिलाओं का ऑपरेशन!

डीएम ने आगे कहा कि फिलहाल वो सीएस  के टेक्निकल स्टेटमेंट का इंतजार कर रहे हैं. सीएस का स्टेटमेंट आने के बाद संबंधित गैर जिम्मेदाराना हरकत करने वाले डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट: धर्मवीर सिंह