देवोलिना ने पति और बेटे 'जॉय' संग किए मां कामाख्या देवी के दर्शन
जून में मॉयल का मैंगनीज अयस्क उत्पादन बढ़कर रिकॉर्ड 1.68 लाख टन हुआ
Anokhi Kahani: कहानी ऐसे डॉक्टर की, जिन्होंने कैमिस्ट्री से मास्टर्स की लेकिन 26 साल से 12वीं में हो रहे FAIL, पंचायत चुनाव भी जीता
राहुल गांधी को इस देश की जनता पर भरोसा नहीं : नितिन नबीन
फॉर्म 16 के जरिए भरने जा रहे हैं आईटी रिटर्न, इन चीजों को चेक करना न भूलें
पीएम मोदी को घाना के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया, बिहार एनडीए के नेताओं ने दी बधाई
बागेश्वर धाम में टेंट गिरने से एक की मौत, कई घायल
दिल्ली: सीएम रेखा गुप्ता ने पिछली सरकारों पर पर्यावरण की अनदेखी का लगाया आरोप
Devshayani Ekadashi: देवशयनी एकादशी पर चाहते हैं लक्ष्मीनारयण की कृपा तो इन वस्तुओं का लगाएं भोग, जानें राशि के मुताबिक उपाय

बिहार: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, मासूम की कुतर-कुतर कर चूहे ने ले ली जान

बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में चूहे के काटने से कथित तौर पर एक नवजात के मौत हो गई. चिकित्सक हालांकि इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं.

बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में चूहे के काटने से कथित तौर पर एक नवजात के मौत हो गई. चिकित्सक हालांकि इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
बिहार: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, मासूम की कुतर-कुतर कर चूहे ने ले ली जान

बिहार में चूहे के काटने से नवजात की मौत (सांकेतिक चित्र)

बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में चूहे के काटने से कथित तौर पर एक नवजात के मौत हो गई. चिकित्सक हालांकि इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं. इस बीच जिला प्रशासन ने पूरे मामले में जांच कराने की बात कही है. मधुबनी के सकरी थाना के नजरा गांव निवासी फिरन चौपाल का कहना है कि गंभीर रूप से बीमार होने के कारण उसने अपने नवजात बच्चे को यहां भर्ती कराया था. आरोप है कि नवजात शिशुरोग विभाग के गहन चिकित्सा कक्ष में सोमवार देर रात चूहे के कुतरने से नौ दिन के बच्चे की मौत हो गई.

Advertisment

बच्चे के पिता चौपाल का कहना है कि रात एक बजे तक बच्चा पूरी तरह स्वस्थ था. मंगलवार सुबह पांच बजे उसे देखने पहुंचा तो देखा कि बच्चे के हाथ और पैर को चूहे कुतर रहे थे और बच्चा मृत पड़ा था. उन्होंने कहा कि नर्स और चिकित्सकों की लापरवाही के कारण उसके बच्चे की मौत हो गई.

इधर, डीएमसीएच के गहन चिकित्सका कक्ष के को-अर्डिनेटर डॉ. ओमप्रकाश का कहना है कि बच्चे की हालत गंभीर थी, इस कारण उसकी मौत हो गई. उन्होंने चूहे के कुतरने से बच्चे की मौत से साफ इनकार किया. उन्होंने हालांकि आईसीयू में चूहे होने से इनकार नहीं किया.

और पढ़ें: एमपी: अंधविश्वासों से घिरा दमोह का ये अस्पताल, जहां महिलांए दीवारों पर लगाती है तेल वाले हाथ का निशान

इधर, पीड़ित परिवार ने इस मामले की शिकायत जिला प्रशासन से की है. दरभंगा के उप विकास आयुक्त और प्रभारी जिलाधिकारी कारी प्रसाद ने कहा कि नवजात के परिजनों ने आवेदन दिया है. डीएम के छुट्टी से लौटने के बाद इस मामले में एक समिति बनाकर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी.

Source : IANS

Bihar HOSPITAL newborn baby Rat Darbhanga medical negligence
      
Advertisment