बिहार में फिर नए सियासी समीकरण के आसार, नीतीश कुमार से मिले उपेंद्र कुशवाहा

कहा जा रहा है कि कुशवाहा ने सीएम आवास पर नीतीश कुमार के साथ हाल ही में मुलाकात की थी. जिससे राज्य के सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.

कहा जा रहा है कि कुशवाहा ने सीएम आवास पर नीतीश कुमार के साथ हाल ही में मुलाकात की थी. जिससे राज्य के सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Upendra Kushwaha and Nitish Kumar

बिहार में फिर नए सियासी समीकरण के आसार, नीतीश से मिले उपेंद्र कुशवाहा( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार में एक बार फिर नए सियासी समीकरण के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा की मुलाकात के बाद बिहार की सियासत में उलटफेर की संभावना जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि कुशवाहा ने सीएम आवास पर नीतीश कुमार के साथ हाल ही में मुलाकात की थी. जिससे राज्य के सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट का सरकार से सवाल- लालू यादव को किसके आदेश पर रिम्स डायरेक्टर के बंगले में भेजा? 

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कुशवाहा और नीतीश की मुलाकात 2 दिसंबर को हुई थी. इतना ही नहीं, कहा यह भी जा रहा है कि मुलाकात के पहले नीतीश ने फोन कर समर्थन में बोलने के लिए कुशवाहा को धन्यवाद दिया था. मालूम हो कि नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा के पहले सत्र के अंतिम दिन सदन में हंगामा हो गया था. इस दौरान कुशवाहा ने नीतीश का साथ दिया था.

दरअसल, 27 नवंबर को बिहार विधानसभा के सत्र में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ एनडीए के विधायकों पर अमर्यादित टिप्पणी की थी. बाद में नीतीश भी आक्रोशित हो उठे थे और उन्होंने सदन में तेजस्वी यादव को काफी तल्ख अंदाज में जवाब दिया था. मुख्यमंत्री ने तेजस्वी के आचरण को अशोभनीय बताया था. आरएलएसपी के मुखिया कुशवाहा ने भी तेजस्वी के व्यवहार की आलोचना की थी और नीतीश के साथ खड़े रहने का ऐलान किया था.

यह भी पढ़ें: तो क्या सर्दी में बंद होगा दरभंगा एयरपोर्ट? कोहरे ने रोकी उड़ान सेवा 

 माना जा रहा है कि इसी घटनाक्रम के बाद से नीतीश और कुशवाहा के बीच सारे गले-सिकवे दूर हो गए हैं. विधानसभा में समर्थन के बाद नीतीश ने कुशवाहा को मुलाकात के लिए बुलाया. इस पर राजनीतिक जानकारों का कहना है कि कुशवाहा और नीतीश की मुलाकात का परिणाम जल्द सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार में जल्द नया राजनीतिक समीकरण भी दिखाई पड़ सकता है.

मुख्यमंत्री से उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात को कुछ लोग विधान परिषद के चुनाव भी जोड़ रहे हैं. दरअसल, राज्य में विधान परिषद की 18 सीटें खाली हैं, जिनमें से 12 मनोनयन और 2 विधानसभा कोटे की सीटें हैं. इसके अलावा 4 स्थानीय प्राधिकार कोटे की सीटें हैं, जिन्हें नए साल में भरा जाना है. कुछ विशेषज्ञ इसी परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री से उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात को जोड़ कर देख रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar Upendra Kushwaha नीतीश कुमार Patna उपेंद्र कुशवाहा Bihar News Hindi
      
Advertisment