/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/18/kk-pathak-news-94.jpg)
फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
बिहार शिक्षा विभाग का नया फरमान सामने आया है. शिक्षा विभाग में कार्यरत सभी अधिकारियों के लिए एक और फरमान जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग ने अवकाश और रविवार की छुट्टी को रद्द किया है. अगले आदेश तक सभी छुट्टियों रद्द रहेंगी. परीक्षा परिणाम आने के बाद काउंसलिंग को लेकर शिक्षा विभाग ने ये आदेश जारी किया है. ये आदेश अपर मुख्य सचिव KK पाठक के द्वारा जारी किया गया है. बिहार के शिक्षा विभाग के नए फरमान पर घमासान मचा हुआ है. बीजेपी जहां नीतीश सरकार पर हमलावर है तो कांग्रेस ने इसका समर्थन किया है.
कांग्रेस ने किया समर्थन
इस मामले को लेकर कांग्रेस MLC प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा कि अब शिक्षा विभाग में कई चीज़ें बदलाव हो गई हैं और अब कई अच्छी चीज़ें देखने को मिल रही है, लेकिन जिस तरीके से अब छुट्टियों में कटौती की गई यह विशेष कार्य को लेकर की गई होगी. अगर रविवार की छुट्टी भी रद्द की गई है तो इसको लेकर सरकार इन तमाम चीजों को देखेगी, लेकिन अब शिक्षा विभाग अच्छे कार्य कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Bihar Teachers News: दशहरे पर शिक्षकों की ट्रेनिंग का फैसला वापस, RJD ने बीजेपी पर साधा निशाना
बीजेपी ने की फैसले की निंदा
वहीं, इसको लेकर BJP प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कुंतल कृष्ण ने कहा कि शिक्षा विभाग जो है वह राजद कोटे में आता है और ऐसे में यह मौलाना लालू यादव के कहने पर ये सारा कार्य हो रहा है. नवरात्रि के वक़्त सभी लोग पूजा पाठ करते हैं और ऐसे में छुट्टियों को रद्द कर देना ये जानबूझ के किया जा रहा है. जब ईद होती है, रमज़ान होता है तब सरकार वर्किंग आवर्स कम कर देती है और हिंदू के पर्व त्योहार में छुट्टियों को रद्द कर दिया जाता है हम इसकी घोर निंदा करते हैं.
HIGHLIGHTS
- मुख्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों के लिए फरमान
- अवकाश और रविवार की छुट्टी को भी किया रद्द
- अगले आदेश तक सभी छुट्टियों को किया रद्द
- परीक्षा परिणाम आने के बाद काउंसलिंग को लेकर जारी आदेश
Source : News State Bihar Jharkhand