नो मेंस लैंड पर सड़क बनवा रहा नेपाल, एसएसबी ने रुकवाया काम

भारत-नेपाल सीमा के लौकही प्रखंड स्थित कोरीयाही गांव के समीप नेपाल द्वारा पिलर संख्या 231-232 के पास सड़क निर्माण करवाया जा रहा था जिसको लेकर तनाव की स्थिति बन गई है.

भारत-नेपाल सीमा के लौकही प्रखंड स्थित कोरीयाही गांव के समीप नेपाल द्वारा पिलर संख्या 231-232 के पास सड़क निर्माण करवाया जा रहा था जिसको लेकर तनाव की स्थिति बन गई है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Nepal

नेपाल चीन को खुश करने के लिए भारत से ले रहा विरोध मोल.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

अपने निहित स्वार्थ के लिए संविधान को धता बता संसद भंग कर नेपाल को भंवर में ढकेल देने वाले केपी शर्मा ओली अभी भी भारत की खिलाफत से बाज नहीं आए हैं. यह तब है जब नेपाल भारत का मित्र राष्ट्र है, दोनों देशों के बीच घनिष्ठता इस कदर है कि बॉर्डर इलाके में दोनों देश के नागरिकों के बीच बेटी-रोटी का भी संबंध है, लेकिन हाल के दिनों में कई मौकों पर दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति भी देखी गई है. ताज़ा मामला मधुबनी जिले के लौकही प्रखंड में सामने आया है. भारत-नेपाल सीमा के लौकही प्रखंड स्थित कोरीयाही गांव के समीप नेपाल द्वारा पिलर संख्या 231-232 के पास सड़क निर्माण करवाया जा रहा था जिसको लेकर तनाव की स्थिति बन गई है.

Advertisment

बताया जा रहा है कि नेपाल द्वारा बनवाई जा रही सड़क नो मेंस लैंड एरिया के काफी करीब बन रही है, बॉर्डर पर तैनात एसएसबी का कहना है कि नियम के मुताबिक नो मेंस लैंड एरिया के इतने करीब में पक्का निर्माण कराने से पहले निर्माणस्थल की नाप जरूरी है, जिसके लिए जिला प्रशासन को चिट्ठी लिखी गई है.

भारतीय सीमा से सटे इलाके में नेपाल द्वारा बनवाई जा रही पक्की सड़क के मामले में एसएसबी की चिट्ठी को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और अनुमंडल अधिकारी को जल्द से जल्द पूरे मामले में जांच का आदेश दिया है. फिलहाल इस इलाके में निर्माण कार्य पर रोक लगी हुई है.

Source : News Nation Bureau

INDIA nepal पीएम नरेंद्र मोदी बिहार indo nepal Border सीमा विवाद KP Sharma Oli केपी शर्मा ओली सड़क निर्माण No Mans Land भारत-नेपाल मानव रहित क्षेत्र
      
Advertisment