Advertisment

NEET-UG पेपर लीक मामले में 13 गिरफ्तार, EOU कर रही पूछताछ, जानें इस स्कैम का पूरा प्रोसेस

NEET-UG प्रश्नपत्र लीक मामले में बिहार पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने 5 मई को आयोजित NEET-UG के कथित प्रश्नपत्र लीक मामले में अब तक चार परीक्षार्थियों और उनके परिवार के सदस्यों सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
PAPER LEAK

PAPER LEAK( Photo Credit : social media)

Advertisment

NEET-UG question paper leak: NEET-UG प्रश्नपत्र लीक मामले में बिहार पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने 5 मई को आयोजित NEET-UG के कथित प्रश्नपत्र लीक मामले में अब तक चार परीक्षार्थियों और उनके परिवार के सदस्यों सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को इस "पेपर लीक" की जांच बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को सौंप दी गई थी, जिसके बाद ये बड़ी कार्रवाई सामने आई है. EOU प्रेस रिलीज जारी कर मामले से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी है. 

EOU रिलीज में बताया गया है कि, “इस मामले की जांच अब तक पटना पुलिस की एक विशेष टीम द्वारा की जा रही थी. अब तक चार परीक्षार्थी और उनके परिजनों समेत कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा, गिरफ्तार आरोपियों में से एक बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) -3 पेपर लीक मामले में भी शामिल है."

इसके अतिरिक्त रिलीज में सूचना दी गई कि, “सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं और EOU के अधिकारी उनसे हिरासत में पूछताछ शुरू करेंगे. पुलिस आरोपियों के कब्जे से आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पहले ही जब्त कर चुकी है. अब तक की जांच से पता चला है कि, NEET-UG के प्रश्न पत्र और उनके उत्तर 5 मई की परीक्षा से पहले लगभग 35 उम्मीदवारों को प्रदान किए गए थे."

फिलहाल मामले में आगे की तफ्तीश जारी है. वहीं जल्द ही बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है. 

ऐसे होता है पेपर लीक...

1. परीक्षा का पेपर लीक होने का खतरा सबसे ज्यादा प्रिंटिग प्रेस में रहता है, क्योंकि यहां ये सबसे ज्यादा लोगों के संपर्क में आता है. 

2. बैंक लॉकर, जहां थर्ड पार्टी का इन्वॉल्वमेंट होता है.

3. परीक्षा करवाने वाले कमीशन के स्ट्रॉग रुम

4. परीक्षा सेंटर

5. परीक्षा कंट्रोलर 

Source : News Nation Bureau

bihar NEET-UG question paper leak Bihar NEET-UG question paper leak Crime
Advertisment
Advertisment
Advertisment