Advertisment

मोकमा में नीलम देवी ने BJP को 3 हजार वोटों से पीछे छोड़ा, गोपालगंज में BJP को शुरुआती बढ़त

नीलम देवी को शुरुआती तौर पर 9435 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी उम्मीदवार 5451 वोट हासिल कर दूसरे नंबर पर चल रही हैं. दूसरे चरण के बाद राजद प्रत्याशी नीलम देवी 3984 वोट से आगे है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
by election

वोटों की गिनती शुरू ( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

बिहार विधानसभा के दो सीटों पर उपचुनाव के लिए हुई वोटिंग की गिनती शुरू हो गई है. पटना के आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय स्थित मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती जारी है. जानकारी के मुताबिक आरजेडी की उम्मीदवार नीलम देवी ने शुरुआती बढ़त बना ली है. नीलम देवी को शुरुआती तौर पर 9435 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी उम्मीदवार 5451 वोट हासिल कर दूसरे नंबर पर चल रही हैं. दूसरे चरण के बाद राजद प्रत्याशी नीलम देवी 3984 वोट से आगे है.

वहीं,  गोपालगंज की बात करें तो सुभाष सिंह की पत्नी बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी को 3936 वोट मिले हैं. जबकि आरजेडी की उम्मीदवार मोहन गुप्ता को 3601 वोट मिले है. गोपालगंज में बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी अभी दूसरे चरण के मतगणना के बाद 335 वोटों से आग है. 

मोकामा में कांटे का मुकाबला बताया जा रहा है लेकिन उम्मीद के मुताबिक शुरुआती बढ़त अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को मिली है नीलम देवी का सीधा मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार सोनम देवी से है.

बता दें कि, गोपालगंज विधानसभा में कुल पुरुष मतदाता 168225 तो महिला मतदाता 163230 कुल मतदाताओं की संख्या 331469 है. इस बार उपचुनाव में कुल 50.83% यानी 168261 मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया है. जिसमें इस बार महिला प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा देखी गई कुल 85614 महिला मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया तो वहीं 82647 पुरुष मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है.

Source : News State Bihar Jharkhand

Anant Singh Neelam Devi mokama Mahaagathabandhan BJP RJD CM Nitish Kumar Gopalganj
Advertisment
Advertisment
Advertisment