बिहार : एनडीआरएफ लोगों को बता रही कोरोना वायरस से बचाव के उपाय

बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीम कोरोना संक्रमण से बचाव पर जागरूकता कार्यक्रम चला रही है. इसके अलावा प्रभावित क्षेत्रों को सैनिटाइज करने में भी जुटी है.

बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीम कोरोना संक्रमण से बचाव पर जागरूकता कार्यक्रम चला रही है. इसके अलावा प्रभावित क्षेत्रों को सैनिटाइज करने में भी जुटी है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Coronavirus

बिहार : एनडीआरएफ लोगों को बता रही कोरोना वायरस से बचाव के उपाय( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार (Bihar) के विभिन्न क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीम कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव पर जागरूकता कार्यक्रम चला रही है. इसके अलावा प्रभावित क्षेत्रों को सैनिटाइज करने में भी जुटी है. कमान्डेंट विजय सिन्हा ने गुरुवार को बताया कि बिहटा के 9 बटालियन एनडीआरएफ (NDRF) की एक टीम बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के समन्वय से सरदार पटेल भवन, पटना में एक जागरूकता कार्यक्रम चलाया, जिसमें 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया और राज्य आपदा प्रबंधन विभाग, एसडीआरएफ ,सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मी आदि शामिल रहे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिहार सरकार ने खड़े किए हाथ, सुशील मोदी बोले, मजदूरों को लाने के लिए नहीं हैं संसाधन

एनडीआरएफ टीम द्वारा बोधगया में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक गया के मौजूदगी में 60 से अधिक लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण और इससे बचाव के उपायों को बखूबी समझाया गया. इन जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान एनडीआरएफ द्वारा सोशल डिस्टेनसिंग का पूरा ख्याल रखा गया. प्रतिभागियों को कोरोना वायरस संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के दिशा में सोशल डिस्टेनसिंग का महत्व एवं इसके पालन करने के बारे में भी समझाया गया.

यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या 400 पार, 29 जिलों में फैल चुका है वायरस

इसके अलावे एनडीआरएफ की टीम बिहार शरीफ (नालन्दा), पटना, अरवल, गोपालगंज तथा सिवान जिलों में एरिया सेनिटाइजेशन का काम भी किया. मुंगेर के सदर बाजार जमालपुर में तथा बक्सर जिला के नया भोजपुर में एनडीआरएफ टीम जिला प्रशासन और मेडिकल टीमों के साथ कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के स्क्रीनिंग में जुटी हुई है.

यह वीडियो देखें: 

Bihar News Bihar corona-virus ndrf lockdown
      
Advertisment