बिहार चुनाव से पहले NDA में हो गया सीटों का बंटवारा, इतने-इतने सीटों पर चुनाव लड़ेगी BJP-JDU और LJP

बिहार चुनाव की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. इस बीच, NDA के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हो रही है. एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूल कैसा होगा, आइये जानते हैं....

बिहार चुनाव की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. इस बीच, NDA के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हो रही है. एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूल कैसा होगा, आइये जानते हैं....

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
NDA Seat Sharing Formula with BJP JDU and LJP in bihar ahead Election

Bihar Election 2025

बिहार में चुनाव होने वाले हैं. चुनाव की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. सभी दलों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए में सीटों के बंटवारे पर चर्चा हो रही है. अभी सीट बंटवारे को लेकर शुरुआती दौर की बात ही हुई है. अब जल्द ही दिल्ली में दूसरे दौर की बैठक होगी. ध्यान दीजिएगा ये जानकारियां अभी पुख्ता नहीं है. सूत्रों के आधार पर ही ये खबर है. सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के फॉर्मूले के आधार पर ही इस बार भी सीटों का बंटवारा होगा 

Advertisment

बिहार एनडीए में कुल पांच पार्टियां शामिल हैं. बिहार विधानसभा चुनाव भी पांचों पार्टियां साथ में लड़ेंगी. लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जेडीयू से एक अधिक सीट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, इस बार जेडीयू भाजपा से एक-दो अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी.  

NDA में ये हो सकता है सीटों का फॉर्मूला

बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं. 242 में से 102-103 पर पर जेडीयू चुनाव लड़ सकती है. भाजपा को 101-102 सीटें मिल सकती हैं. बाकी की 40 सीटों में बाकी की तीन पार्टियां चुनाव लड़ेंगी. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी की झोली में 25 से 28 सीटें जा सकती हैं. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा यानी हम को 6 से 7 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4 से 5 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिल सकता है.

क्या नीतीश ही होंगे NDA का चेहरा?

भाजपा सूत्रों ने साफ किया है कि नीतीश कुमार ही बिहार में एनडीए के चेहरा होंगे. पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नाम पर और उनके काम पर चुनाव लड़ा जाएगा. भाजपा सूत्रों से पूछा गया कि नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर बहुत सारी खबरें चल रही हैं, इस पर सूत्रों ने कहा कि आरजेडी ने अगर इसे मुद्दा बनाया तो उन्हें बहुत भारी पड़ेगा. नीतीश कुमार की बिहार में साख बहुत अच्छी है. वे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं. एनडीए को निश्चित रूप से इस बात का फायदा मिलेगा.  

 

Nitish Kumar Bihar NDA bihar-elections Bihar Elections 2025
      
Advertisment