NCPCR ने बिहार के DGP और CS को लिखा खत, पेपर लीक की जांच करने की मांग

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) को कथित शिकायत मिली है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि बिहार में किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) और बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों के चयन के लिए बनाया गया परीक्षा प्रश्न पत्र कुछ अनाधिकृत लोगों के पास पहुंचा है. इसको लेकर आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी को खत लिखकर जांच करने की मांग की है.

author-image
IANS
New Update
NCPCR

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter)

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) को कथित शिकायत मिली है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि बिहार में किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) और बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों के चयन के लिए बनाया गया परीक्षा प्रश्न पत्र कुछ अनाधिकृत लोगों के पास पहुंचा है. इसको लेकर आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी को खत लिखकर जांच करने की मांग की है.

Advertisment

एनसीपीसीआर ने अपने पत्र में कहा है कि आयोग को एक शिकायत प्राप्त हुई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि बिहार में जेजेबी और सीडब्ल्यूसी सदस्यों के चयन के लिए निर्धारित प्रश्न पत्र कुछ अनाधिकृत लोगों तक पहुंचा है. शिकायत में उल्लेख किया गया है कि किशोर न्याय बोर्ड और बाल कल्याण समिति के वर्तमान और कुछ पूर्व सदस्यों सहित एक विशेष श्रेणी के लोगों ने 6 नवंबर को होने वाली लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र को लीक करने की योजना बनाई है.

आयोग ने ये भी कहा कि कथित शिकायत के अनुसार कुछ गणमान्य व्यक्ति अपने ज्ञात व्यक्तियों को विशेष लाभ प्रदान करने की कोशिश कर रहे है. यही नहीं अपने परिचित व्यक्तियों के संपर्क में हैं और उन्हें प्रश्न पत्र सहित चयन संबंधित अन्य जानकारी मुहैया करवा रहे हैं.

आयोग ने बिहार के डीजीपी और मुख्य सचिव से पूरे मामले की जांच करने और आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है. ये भी कहा गया है कि इस पत्र की प्राप्ति के 10 दिनों के भीतर की गई कार्यवाही की रिपोर्ट आयोग से साझा की जाए.

Source : IANS

NCPCR DGP Chief Secretary of Bihar Bihar News paper leak
      
Advertisment