बिहार में नक्सलियों ने की एसएसबी जवान की गोली मारकर हत्या

बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई जिले में सोमवार देर रात नक्सलियों ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बिहार में नक्सलियों ने की एसएसबी जवान की गोली मारकर हत्या

नक्सली (फाइल फोटो)

बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई जिले में सोमवार देर रात नक्सलियों ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, हथियारबंद नक्सलियों का एक जत्था रात को पांडेयठिका गांव पहुंचा और सिकंदर यादव (35) को उसके घर से बुलाकर अपने साथ ले गए। घर से कुछ ही दूर ले जाने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और शव को सड़क पर छोड़ फरार हो गए।

Advertisment

बरहट के थाना प्रभारी सुनील कुमार ने मंगलवार को बताया कि नक्सलियों की संख्या 20 से 25 बताई जा रही है। शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है और नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है।

घटनास्थल से पुलिस ने एक पर्चा बरामद किया है, जिसमें नक्सलियों ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए मृतक जवान पर पुलिस मुखबिरी की आरोप लगाया है।

मृतक मधुबनी के जयनगर में एसएसबी में तैनात था और 15 सितंबर को ही छुट्टी पर घर आया था।

Source : IANS

naxalism in bihar Naxalites SSB Jawan ssb jawan shot dead
      
Advertisment