/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/01/gaya-naxal-67.jpg)
गया में नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के गया जिले के अतीनक्सल प्रभावित इलाका डुमरिया थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, बरवाडी के दीवार पर नक्सलियों ने 18वीं वर्षगांठ व 19वीं स्थापना दिवस को लेकर पोस्टर चस्पाया किया है. पोस्टर चिपकाने से स्कूल के बच्चों सहित आसपास अभिभावकों को भी डर सताने लगा है. पोस्टर में लिखा है कि पीएलजीए के 18वीं वर्षगांठ के अवसर पर 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक सप्ताहिक दिवस के रूप में जोश के साथ आम जनता मनाए. वहीं पार्टी के संस्थापक नेता व शिक्षक कार्यकर्ता कन्हाई चटर्जी एवं कार्यकर्ता कारु मजमुदार को शत-शत लाल सलाम लिखा गया है.
यह भी पढ़ें-नीतीश सरकार पर बरसे RLJP नेता श्रवण अग्रवाल, ताड़ी को बताया नीरा
पोस्टर में नक्सलियों ने लिखा है कि स्थापना दिवस के अवसर पर भारी से भारी संख्या में नवयुवक-नव युवतियोंज भर्ती हो, पीएलजीए स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी फॉर संयुक्त मोर्चा की गांव-गांव में निर्माण करें और उसे मजबूती प्रदान करें. गरीबी अमीरी की लड़ाई में आम जनता कूद पड़े, देश में बढ़ रहे बेरोजगारी, भुखमरी व महंगाई पूंजीपतियों को छूट और जीएसटी में लूट के खिलाफ आम जनता गरज उठे, पीएलजीए के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी फौज संयुक्त हो.
वहीं चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने को लेकर 4 लोगों का नामजद पोस्टर में दिया गया है. जिसमेंअफताब अंसारी, जुबेर अंसारी, शशिकांत रविदास और सुनील पासवान को अपने जनता दरबार में हाजिर होने का फरमान जारी किया है. इस पोस्टर की जिम्मेवारी भाकपा माओवादी ने ली है. इस संबंध में गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि पोस्टर चिपकाने की सूचना मिली है, जिसके बाद इमामगंज एसडीपीओ मनोज राम और सीआरपीएफ के कमांडेंड से बात हुई है और इस पोस्टर को लेकर छानबीन चल रही है.
HIGHLIGHTS
. नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर
. लोगों से की खास अपील
Source : News State Bihar Jharkhand