बिहार में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे ट्रैक्टर और रोलर फूंके

बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात संदिग्ध नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे दो ट्रैक्टरों और एक रोलर को आग के हवाले कर दिया.

बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात संदिग्ध नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे दो ट्रैक्टरों और एक रोलर को आग के हवाले कर दिया.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Naxalite

बिहार में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे ट्रैक्टर और रोलर फूंके( Photo Credit : IANS)

बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात संदिग्ध नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे दो ट्रैक्टरों और एक रोलर को आग के हवाले कर दिया. सूत्रों के मुताबिक इस घटना के पीछे जबरन पैसा वसूली की बात कही जा रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः बिहार पुलिस के हाथ लगे नकली नोटों के सौदागर, अब सरगना को पकड़ने की तैयारी

आमस के थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने शनिवार को बताया, 'रेगनिया से बघमरवा तक ग्रामीण सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था. शुक्रवार की रात खैरा गांव के चमरू टोला में सड़क निर्माण में लगे कई वाहन खड़े थे. तभी कुछ लोगों ने वहां खडे दो ट्रैक्टरों और एक रोलर में आग लगी दी और फरार हो गए. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.'

यह भी पढ़ेंः असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी की जीत से बिहार की सामाजिक समरसता को खतरा : गिरिराज सिंह

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में दोनों ट्रैक्टर पूरी तरह जल गए, जबकि रोलर को मामूली नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि यह नक्सली घटना हो सकती है. अब तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Source : आईएएनएस

Bihar Gaya naxal
      
Advertisment