गुप्त सूचना के आधार पर SSB के हाथ लगा फरार नक्सली गुड्डू

रविवार देर रात एसएसबी (SSB) को पिपरहिया गांव में नक्सली के छुपे होने की सूचना मिली थी.

रविवार देर रात एसएसबी (SSB) को पिपरहिया गांव में नक्सली के छुपे होने की सूचना मिली थी.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
गुप्त सूचना के आधार पर SSB के हाथ लगा फरार नक्सली गुड्डू

SSB के हाथ लगा फरार नक्सली गुड्डू

बिहार के गया में नक्सली दहशत का पर्याय बन चुके हैं. वजीरगंज पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. रविवार देर रात एसएसबी (SSB) को पिपरहिया गांव में नक्सली के छुपे होने की सूचना मिली थी. डीएसपी ने एसएसबी के जवानों के साथ पिपरहिया के एक घर में छापेमारी कर गुड्डू को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने बताया कि गुड्डू वजीरगंज थाना में दर्ज मुकदमा संख्या 119/19 में काफी दिनो से फरार चल रहा था. एसएसबी गुड्डू कि गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है.

यह भी पढ़ें- बिहार : कुंए की सफाई करने गए दो भाईयों समेत तीन की मौत

नक्सलियों ने दी चेतावनी

Advertisment

बाराचट्टी थाना क्षेत्र के गजरागढ़ स्थित शोभ बाजार और जयगीर गांव में भाकपा माओवादी कौलेश्वरी जोन की ओर से एक पोस्टर चिपकाया गया था. इसमें नक्सलियों ने सेराज खां और कौशर खां का पुलिस मुखबिर बताया है. ये दोनों पिता-पुत्र हैं. नक्सलियों ने इनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है. पोस्टर के जरिए लोगों को पुलिस के लिए मुखबिरी नहीं करने की चेतावनी दी गई है. फिलहाल पोस्टर चिपकाने की सूचना मिलने के बाद सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने पर्चे को हटा दिया है.

पंचायत मुखिया से रंगदारी की मांग

गुरारू प्रखंड के देवकली पंचायत के मुखिया से नक्सलियों ने मैसेज के जरिए पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. मुखिया चंद्रभूषण ने बताया कि सोमवार को उनके मोबाइल पर फोन आया था. वह काम में व्यस्त होने के कारण फोन नहीं उठा सके. जिसके बाद उसी नंबर से एक मैसेज आया. जिसमें बैंक खाता संख्या और आइएफसी कोड भी लिखा था. मैसेज में जल्द से जल्द पांच लाख रुपये जमा करने की चेतावनी दी गई है. पैसा जमा नहीं करने पर हत्या करने की धमकी दी गई है. मुखिया का परिवार इस धमकी के बाद डरा सहमा है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Gaya Police Naxalite Attack Naxal police bihar police
Advertisment