सेंट्रल जेल में नक्सली कमांडरों से मोबाइल फोन-चार्जर जब्त

बिहार के मुजफ्फरपुर में खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में औचक छापेमारी कर पुलिस ने वहां बंद तीन नक्सली कमांडरों के पास से तीन मोबाइल फोन, चार्जर और सिम कार्ड बरामद किए हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Bihar

बिहार में नक्सल कमांडर के पास से जेल में फोन बरामद.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

बिहार के मुजफ्फरपुर में खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में औचक छापेमारी कर पुलिस ने वहां बंद तीन नक्सली कमांडरों के पास से तीन मोबाइल फोन, चार्जर और सिम कार्ड बरामद किए हैं. शनिवार रात को छापेमारी की गई. नक्सलियों की पहचान रोहित साहनी के रूप में की गई है, जो लैंड माइंन एक्सप्लोसिव के विशेषज्ञ और अटैक विंग का कमांडर है. दो अन्य माओवादी नक्सल संगठन के जोनल कमांडर लालबाबू भास्कर और एक अन्य जोनल माओवादी कमांडर अभयानंद शर्मा हैं. तीनों के खिलाफ मुजफ्फरपुर जिले के मिदनापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Advertisment

फोन नंबरों की हो रही है जांच
मिदनापुर थाने के एसएचओ भगीरथ प्रसाद ने कहा, 'तीन फोन नंबरों की कॉल डिटेल की जांच की जा रही है. हमारा मानना है कि नक्सली कमांडर जेल से अपने संगठन चला रहे हैं.' प्रसाद ने कहा, 'हम इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि वे उच्च सुरक्षा वाली जेल में मोबाइल और चार्जर कैसे मैनेज कर सकते हैं.'

सुरक्षा के रहते हैं पुख्ता इंतजाम
जेल सुरक्षा प्रक्रियाओं के अनुसार, बाहर से आने वाली हर वस्तु की जेल के गेट पर सुरक्षा की तीन परतों में पूरी तरह से जांच की जाती है. पुलिस ने कहा कि सुरक्षा कर्मियों के कैदियों के साथ अवैध रूप से सांठगांठ की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. प्रसाद ने कहा, 'इससे पहले, हमने मुजफ्फरपुर जेल के गेट पर तैनात तीन कांस्टेबलों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. वे अब फरार हैं.'

HIGHLIGHTS

  • तीन नक्सली कमांडरों के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद
  • जेल के गेट पर सुरक्षा की तीन परतों में पूरी तरह से जांच
  • कैदियों के साथ अवैध रूप से सांठगांठ की संभावना से इंकार नहीं
Naxal Commander मोबाइल फोन बिहार Bihar jail नक्सल कमांडर जेल में छापा Mobile Phone
      
Advertisment