बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी नालंदा दौरे पर हैं. उनके दौरे को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम कर रखे हैं. चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है. सम्राट चौधरी मणिराम अखाड़ा में धरने पर बैठ गए हैं और सीएम नीतीश पर करारा हमला बोला है. सम्राट चौधरी ने कहा कि मेरे नालंदा दौरे की खबर पाते ही नीतीश कुमार ने यहां इतनी पुलिस लगा दी है कि पूछो ही मत. अगर दंगों के समय इतनी पुलिस नालंदा में होती तो दंगे होते ही नहीं. सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि, हम सनातनी हैं, हम सभी का सम्मान करते हैं. किंतु नीतीश कुमार जी की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण सनातन धर्म के लोगों पूजा भी नहीं कर सकते हैं. ये स्थिति बना दी है नीतीश बाबू आपने और ये शुद्ध शुद्ध तुष्टिकरण है. आप बिहार को तुष्टिकरण की राजनीति में नहीं झोंक सकते.'
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि मेरे आने से आपको किस बात का डर है नीतीश कुमार जी की आपने पूरा पुलिस फ़ोर्स खड़ा कर दिया. यह तत्परता आपने जिस दिन घटना घट रही थी उस दिन दिखाई होती तो आज इतने लोगों की मृत्यु नही हुई होती. नीतीश बाबू कहां सोए हुए हैं आप, जागिए. ये नालंदा आपकी धरती है.. आप कहते हैं कि आपने इसे बिहार शरीफ बनाया है. आप कहते हैं कि आपने बिहार शरीफ बनाया है. पता नहीं कब बनाया है.
सम्राट चौधरी ने ट्वीट किया, 'नालंदा जिला के बिहारशरीफ स्थित बाबा मणिराम मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की. वर्तमान ठगबंधन सरकार तुष्टिकरण के घृणित मानसिकता से घिरी हुई है. आनेवाले समय में इसका सफाया कर बिहार में "सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास एवं सबका विश्वास" के सिद्धांतों वाली सरकार को स्थापित करना है.'
सम्राट चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में बिहार में तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली सरकार को सफाया कर "राम राज" की परिकल्पना वाली सरकार को स्थापित करना है.
HIGHLIGHTS
- नालंदा दौरे पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी
- नीतीश सरकार पर बोला करारा हमला
- कहा-बिहार में अब सनातनी नहीं कर पा रहे हैं पूजा
- मणिराम अखाड़ा में धरने पर बैठे सम्राट चौधरी
- सम्राट चौधरी के साझ विजय सिन्हा भी हैं मौजूद
Source : News State Bihar Jharkhand