/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/02/nalanda-news-33.jpg)
ट्रैक्टर शोरूम का सारा सामान जलकर राख.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
नालंदा जिले में चोरों को पुलिस का डर नहीं रह गया है. आये दिन हो रही वारदातों को देखकर ऐसा लगता है कि अब चोर पुलिस को चैलेंज भी कर रहे हैं. ताजा वारदात में बेखौफ चोरों ने पहले एक ट्रैक्टर शोरूम में चोरी की और उसके बाद वहां आग लगाकर फरार हो गए. वारदात दीपनगर थाने के चक रशलपुर बाईपास की है. माना जा रहा है कि चोरों ने सबूत मिटाने के लिए शोरूम में आग लगाई है. आग लगने के बाद ट्रैक्टर शोरूम का सारा सामान जलकर राख हो गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वारदात में शोरूम मालिक को करीब 5 करोड़ रुपयों को नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें : Bihar Weather Update Today: बिहार में फिर बदला मौसम मिजाज, राजधानी समेत इन राज्यों में भारी बारिश के आसार
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू
आग लगने के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान शोरूम मालिक की ओर से पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई. पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
4 से 5 करोड़ का नुकसान
मिली जानकारी के अनुसार वारदात देर रात की है. इस दौरान शोरूम में ट्रैक्टर के स्पेयर पार्ट्स रखे हुए थे. स्पेयर पार्ट्स के साथ वहां रखा अन्य सामान जलकर राख हो गया. शोरूम के संचालक प्रमोद कुमार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा पहले चोरी की घटना को अंजाम दिया गया और भागने के दौरान शोरूम में आग लगा दी गई. जिससे 4 से 5 करोड़ का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर के अलावा स्पेयर पार्ट्स का दुकान थी और कैश भी रखा हुआ था, सभी जलकर राख हो गया है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद अग्निशामक की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
HIGHLIGHTS
- ट्रैक्टर शोरूम का सारा सामान जलकर राख
- करीब 5 करोड़ का सामान जलकर राख
- सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
- कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us