/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/22/doctors-21.jpg)
झोलाछाप डॉक्टर ने ली बच्चे की जान( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के नालंदा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक झोलाछाप डॉक्टर की वजह से 6 साल के बच्चे की जान चली गई. ये खबर नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के कैला गांव मेंका है, जहां एक आरएमपी चिकित्सक के गलती के कारण एकबच्चे की मौत हो गई. इस घटना के बाद आरएमपी सुमंत कुमार फरार हो गया है. बता दें कि, मृतक के परिजनों ने बताया कि कैला गांव निवासी कारू पासवान का 6 वर्षीय पुत्र रजनीकांत स्कूल से लौटा तो उसे बुखार आया, जिसे गांव के आरएमपी डॉक्टर सुमंत के पास ले जाया गया. डॉक्टर सुमंत नशे में था, जिसके बाद उसने कहा कि, ''गोली से बच्चा ठीक नहीं होगा, इसे इंजेक्शन देना होगा.''
यह भी पढ़ें: जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, कहा- 'जो दारू से बैन हटाए, अब उसी को दें वोट..'
इस दौरान डॉक्टर ने बच्चे को ओवरडोज इंजेक्शन लगा दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई, मौत के बाद परिजन उसे दूसरे डॉक्टर के पास ले गए, तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत के बाद गांव के आरएमपी सुमंत कुमार क्लिनिक छोड़ कर फरार हो गया.
आपको बता दें कि, इस घटना के बाद इसकी जानकारी नगरनौसा थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया और इस मामले की जांच में जुट गए. इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि, ''पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि बच्चे की मौत कैसे हुई, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.''
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: राजधानी में देर रात हुई झमाझम बारिश, बिहार के 11 जिलों में हाई अलर्ट; जानें
HIGHLIGHTS
- नालंदा में झोलाछाप डॉक्टर ने ली बच्चे कि जान
- नशे के हालत में कर रहा था बच्चे का इलाज
- परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Source : News State Bihar Jharkhand