Bihar News: जोधपुर कमाने जा रहे दो युवकों की रहस्यमय तरीके से मौत, ट्रेन की पटरी पर मिली लाश

कैमूर जिले के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा परिजनों को दी गई.

कैमूर जिले के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा परिजनों को दी गई.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
railwaytrack

ट्रेन की पटरी( Photo Credit : फाइल फोटो )

कैमूर जिले के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा परिजनों को दी गई. मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस कागजी कार्रवाई पूरा करते हुए शव को भभुआ रोड रेलवे स्टेशन लेकर चली आई. दोनों युवक अपने गांव से जोधपुर कमाने के लिए कल शाम से में ही निकले थे. रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन पकड़ कर वह जाने वाले थे, लेकिन आज सुबह ग्रामीणों को उनकी मौत की खबर मिली.

Advertisment

दोनों जा रहे थे जोधपुर 

दोनों मृतक रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के भगीरथा गांव के रहने वाले सत्येंद्र सिंह के 19 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार और कमला प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र अमित कुमार बताए जा रहे हैं. इस मामले में मृतक के भाई ने बताया कि मेरा छोटा 19 वर्षीय भाई सचिन कुमार अपने गांव भगीरथा से जोधपुर जा रहा था, लेकिन आज सुबह कुछ लोगों द्वारा जानकारी दी गई कि मेरे भाई के साथ एक और व्यक्ति की डेड बॉडी रेलवे ट्रैक पर पड़ी हुई है.  

यह भी पढ़ें : Crime News: मधुबनी में बड़ा नाव हादसा, एक की मौत, लोगों ने ऐसे बचाई अपनी जान

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस 

भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के प्रभारी सुरेंद्र राय ने जानकारी देते हुए बताया कि भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के पास डीएफसीसी रेलवे लाइन पर दो लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. दोनों लोग रोहतास जिले के भगीरथा गांव के रहने वाले हैं. ट्रेन पकड़ने के लिए आए थे की ट्रेन से उतर कर जा रहे थे. यह तो स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

रिपोर्ट - रंजन त्रिगुण 

HIGHLIGHTS

  •  ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत
  •  दोनों युवक निकले थे अपने घर से जोधपुर कमाने के लिए 
  • आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News bihar police Bihar Crime News Kaimur News Kaimur police kaimur crime news
      
Advertisment