मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केसः तेजस्वी यादव ने सीबीआई पर लगाए गंभीर आरोप

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और सीबीआई पर हमला बोला है.

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और सीबीआई पर हमला बोला है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केसः तेजस्वी यादव ने सीबीआई पर लगाए गंभीर आरोप

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केसः तेजस्वी यादव ने सीबीआई पर लगाए गंभीर आरोप( Photo Credit : फाइल फोटो)

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और सीबीआई पर हमला बोला है. उन्होंने सीबीआई जांच पर सवाल उठाए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर बलात्कार कांड राजनीतिक नहीं बल्कि मानवीय मुद्दा है. उन्होंने आरोप लगाया कि CBI द्वारा सीएम (नीतीश कुमार) और मंत्रिमंडल में शामिल उनके परम शिष्यों को बचाने की कोशिशें हो रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः शेल्टर होम केसः सीबीआई के हलफनामे से घिरी नीतीश सरकार

राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को किए अपने ट्वीट में लिखा, 'कोर्ट ने कहा CBI जांच अधिकारी का transfer ना करें. CBI ने ठेंगा दिखाते हुए किया. मुजफ्फरपुर बलात्कार कांड राजनीतिक नहीं, बल्कि मानवीय मुद्दा है. कैसे अनाथ लड़कियों के साथ सत्ता संपोषित व संरक्षित सामूहिक दुष्कर्म किया जाता रहा और CM उसे लगातार फंड करते रहे? उसके घर जाते रहे?'

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'मुजफ्फरपुर में सरकारी संरक्षण में 34 बच्चियों के साथ सत्ताधारी सफेदपोशों द्वारा वर्षों तक सामूहिक बलात्कार की घटना उजागर होने पर पूरे देश में हाहाकार मचा था. देश की रूह कांप उठी थी, उस पर अब CBI द्वारा CM और मंत्रिमंडल में शामिल उनके परम शिष्यों को बचाने की कोशिशें हो रही है.'

यह भी पढ़ेंः शेल्टर होम केस: RJD ने CBI पर उठाए सवाल तो BJP ने दिया करारा जवाब

गौरतलब है कि पिछले दिनों सीबीआई ने मामले की जांच पूरी कर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया था. कोर्ट में सीबीआई ने दावा किया था कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में रहने वाली 35 लड़कियों की हत्या के आरोप जांच में गलत पाए गए हैं. सीबीआई ने बताया कि सभी 35 लड़कियां जीवित मिली हैं. साथ ही जांच एजेन्सी ने शीर्ष अदालत को बताया कि ल्टर होम परिसर से दो कंकाल बरामद हुए थे, लेकिन फारेंसिक जांच में पता चला कि वे एक महिला और एक पुरूष के थे.

Source : dalchand

Tejashwi yadav Nitish Kumar Shelter Home Case Muzaffarpur Home Shelter Case cbi
Advertisment