भोजपुरी गाने पर पिस्टल लहराते युवक ने लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल

गुंडागर्दी का वीडियो एक बार फिर बिहार से सामने आया है और यह बिहार के मुजफ्फरपुर का है. दरअसल, आर्केस्ट्रा के दौरान एक युवक द्वारा पिस्टल लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

गुंडागर्दी का वीडियो एक बार फिर बिहार से सामने आया है और यह बिहार के मुजफ्फरपुर का है. दरअसल, आर्केस्ट्रा के दौरान एक युवक द्वारा पिस्टल लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
bihar viral video

युवक ने लगाए ठुमके( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

गुंडागर्दी का वीडियो एक बार फिर बिहार से सामने आया है और यह बिहार के मुजफ्फरपुर का है. दरअसल, आर्केस्ट्रा के दौरान एक युवक द्वारा पिस्टल लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में भोजपुरी गाने ''ए मुखिया जी मन होके तह बोली'' पर युवक पिस्टल निकाल कर डांस करके लहराने लगता है. बता दें कि यह वायरल वीडियो औराई थाना क्षेत्र के सरहचिया पंचायत के पटोरी गांव का बताया जा रहा है, जहां आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. ऑर्केस्ट्रा में मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिहार में सोने की तस्करी का भंडाफोड़, रेलवे स्टेशन से 21 करोड़ से ज्यादा का सोना बरामद

वीडियो में दिखा युवक से रंगदारी
इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता कि ऑर्केस्ट्रा के दौरान भोजपुरी गाने पर डांस के दौरान मंच के आसपास तीन-चार युवक भी खड़े हैं. उनमें से एक युवक शर्ट के ऊपर सफेद रंग का गमछा रखे हुए है. तभी नाचते-नाचते वह उत्साह में आकर अपनी कमर से पिस्टल निकाल लेता है. फिर, उसे डांसर की ओर दिखाकर लहराने लगता है. बता दें कि नाचते-नाचते युवक ने पिस्टल को डांसर के ऊपर भी तान रहा है. वहीं मंच के नीचे काफी भीड़ दिखाई दे रही. इस वीडियो को देखकर लगता है कि किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता था. बीच ऑर्केस्ट्रा में डांस के दौरान अचानक इस तरह की हरकत से हर कोई अचंभित रह गया, लेकिन किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की. इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार में यह हरकत कितनी अश्लील है.

डांस में मसगुर बिहार के युवक लहराई पिस्टल
आपको बता दें कि युवक ने खुद ही पिस्टल लहराकर अपने कमर में डाल ली. हालांकि ठुमके के दौरान युवक ने फायरिंग तो नहीं की, लेकिन किसी ने चुपके से वीडियो बना लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा. इस वायरल वीडियो के बारे में औराई थाना अध्यक्ष शशि भूषण कुमार का कहना है कि, ''वायरल वीडियो की पहले जांच पड़ताल की जाएगी कि यह वीडियो किस इलाके का है. वायरल वीडियो के अनुसार आरोपी युवक की पहचान करने के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.'' बता दें कि जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही लोग तरह-तरह के कमैंट्स भी कर रहे हैं. वीडियो देख लोग बिहार कि राजनीतिक पर भी सवाल उठा रहे हैं. लोगों ने लिखा कि, ''बिहार के नेता राजनीति में व्यस्त हैं और बिहार का युवा गुंडागर्दी में'' ,  वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा कि, ''सही है बिहार कि तरक्की मुखिया जी करवा रहे हैं''. ऐसे ही तमाम कमैंट्स का दौर जारी है.

HIGHLIGHTS

  • बिहार के मुजफ्फरपुर में गुंडागर्दी का वीडियो वायरल 
  • युवक ने भोजपुरी गाने पर लहराया पिस्टल
  • ''मुखिया जी मन होके तह बोली'' पर जमकर किया डांस

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar crime muzaffarpur-news Social Media Bihar breaking Bhojapuri Song Bhojapuri Song In Bihar Viral Video Bihar
Advertisment