/newsnation/media/media_files/2025/04/22/DFdo49pTNve8b9bnjUVI.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार को एकतरफा प्यार में पागल आशिक की दरिंदगी सामने आई है. आरोप है कि फकीर टोला इलाके में एक शादीशुदा युवक ने मोहल्ले की लड़की पर पेट्रोल छिड़क कर मारपीट की. इस घटना में लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई और उसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटना में आरोपी युवक की पहचान मोहल्ले के रहने वाले लाल नाम के शख्स के तौर पर हुई है. लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि लाल पहले से शादीशुदा है और उनकी बेटी से जबरन शादी करना चाहता है. विरोध करने पर वह अक्सर घर में घुसकर छेड़खानी करता है.
लड़की पर छिड़का पेट्रोल
सोमवार सुबह वह पेट्रोल की बोतल लेकर युवती के घर पहुंचा और शादी के लिए दबाव बनाने लगा. इंकार करने पर उस पर पेट्रोल छिड़क दिया और मारपीट की. युवती की मां का आरोप है कि थाना में शिकायत देने पर पुलिस ने आवेदन नहीं लिया और उन्हें भगा दिया.
पुलिस का आया बयान
इस मामले में ब्रह्मपुरा थाना प्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि दोनों पक्षों में पूर्व से समूह के पैसों को लेकर विवाद चल रहा है और केस दर्ज है, अभी तक कोई नया आवेदन नहीं मिला है, जैसे ही आवेदन मिलेगा, वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और पीड़िता का परिवार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us