बिहार : पूर्व मंत्री के काफिले में शामिल वाहन से बस टकराई, एसआई की मौत

मुजफ्फरपुर (पश्चिमी) के पुलिस उपाधीक्षक ष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि सांसद ठाकुर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पटना से मोतिहारी जा रहे थे.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
बिहार : पूर्व मंत्री के काफिले में शामिल वाहन से बस टकराई, एसआई की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की घटना

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पूर्व मंत्री डॉ सीपी ठाकुर के काफिले में शामिल पुलिस स्कर्ट वाहन और एक यात्री बस की टक्कर में एक सहायक निरीक्षक (एसआई) की मौत हो गई जबकि तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए. मुजफ्फरपुर (पश्चिमी) के पुलिस उपाधीक्षक ष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि सांसद ठाकुर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पटना से मोतिहारी जा रहे थे. इसी बीच मोतिहारी-मुजफ्फरपुर मार्ग पर बरजी गांव के समीप मोतिहारी की ओर से मुजफ्फरपुर जा रही निजी बस का चालक अपने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और काफिले में शामिल बोलेरो को टक्कर मार दी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- पटना : हर्ष फायरिंग में फोटोग्राफर को लगी गोली, अस्पताल में हुई मौत

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में एक बोलेरो पर सवार एसआई रत्न कुमार चौधरी की मौत हो गई जबकि तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घटना के बाद बस चालक बस को छोडकर फरार हो गया.

Source : IANS

Muzaffarpur district BJP Bihar assistant inspector death SI death hindi news Dr. CP Thakur
      
Advertisment