बिहार में अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर दो सगी बहन समेत 3 छात्रों की मौत

इस दुर्घटना में सड़क से गुजर रहे तीन परीक्षार्थी ट्रक के नीचे दब गए, जिससे घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई. ये सभी परीक्षार्थी बस पकड़ने के लिए सड़क से जा रहे थे.

इस दुर्घटना में सड़क से गुजर रहे तीन परीक्षार्थी ट्रक के नीचे दब गए, जिससे घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई. ये सभी परीक्षार्थी बस पकड़ने के लिए सड़क से जा रहे थे.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
बिहार में अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर दो सगी बहन समेत 3 छात्रों की मौत

बिहार में सड़क दुर्घटना में 3 छात्रों की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर तीन परीक्षार्थियों की मौत हो गई. सभी मृतक रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा देकर वापस अपने घर लौटने के लिए बस पकड़ने जा रहे थे.

Advertisment

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सरसों तेल की टीन से लदा एक ट्रक रात मुजफ्फरपुर की ओर से आ रहा था, तभी कांटी थर्मल पावर के निकट ट्रक पर से चालक का नियंत्रण हट गया और वहीं पलट गया.

इस दुर्घटना में सड़क से गुजर रहे तीन परीक्षार्थी ट्रक के नीचे दब गए, जिससे घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई. ये सभी परीक्षार्थी बस पकड़ने के लिए सड़क से जा रहे थे.

मुजफ्फरपुर (पश्चिम) के पुलिस अधीक्षक कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि मृतकों की पहचान सुपौल के हरियाही गांव निवासी रूबी कुमारी और निक्की रानी के रूप में की गई है. ये दोनों सगी बहनें बताई जा रही है. मृतक छात्र की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.

और पढ़ें : बिहार: अपराधियों के साथ हुए एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी की मौत

उन्होंने बताया कि घटना के बाद ट्रक का चालक और सहचालक मौके से फरार हो गया हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.

Source : IANS

Bihar Accident Road Accident Muzaffarpur मुजफ्फरपुर बिहार Truck सड़क दुर्घटना
      
Advertisment