बिहार में खेला होगा: BJP दिल्ली में कर रही हाई लेवल मीटिंग, सम्राट चौधरी समेत ये नेता हैं मौजूद

सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में बिहार बीजेपी के शीर्ष नेता मौजूद हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आज हो रही मीटिंग में बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा मौजूद हैं.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
giriraj

BJP दिल्ली में कर रही हाई लेवल मीटिंग( Photo Credit : File Photo)

बिहार की महागठबंधन सरकार से जीतन राम मांझी की पार्टी यानि HAM अलग हो चुकी है और बीजेपी अब इस मौके को भुनाने की तैयारी में है, बीजेपी हाईकमान द्वारा दिल्ली में कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है. ये बैठक केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के घर पर हो रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में बिहार बीजेपी के शीर्ष नेता मौजूद हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आज हो रही मीटिंग में बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, बीजेपी सांसद सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मौजूद हैं. मीटिंग में बिहार के सियासी समीकरण पर विशेष रूप से चर्चा होने की संभावना है साथ ही 23 जून 2023 को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक को लेकर भी चर्चा हो सकती है. इसके अलावा जीतन राम मांझी को साधने की भी चर्चा हो सकती है. बीजेपी की यही कोशिश है कि HAM को किसी तरह से NDA में शामिल कराया जाए.

Advertisment

हम कभी नहीं थे महागठबंधन में: जीतन राम मांझी

दूसरी तरफ, जीतन राम मांझी ने महागठबंधन में शामिल दलों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पक्षी दलों की बैठक के बाद ही एक बड़ा खेला होगा. हम क्या-क्या करते हैं ये 23 जून 2023 के बाद देखने को मिलेगा. इसके अलावा मांझी ने भी दावा किया है कि वह कभी भी महागठबंधन दलों के साथ नहीं थे वह सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार के साथ थे. मांझी ने कहा कि हम केवल नीतीश के साथ थे महागठबंधन में रहने या ना रहने के बारे में जो भी कुछ बोले या कुछ कहता है वह फालतू है. 

जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि मैं जहां भी गया जनता ने हमको इजाजत दिया कि अब आपको सीएम नीतीश का साथ छोड़ना चाहिए. जनका की इजाजत के बाद हमने सीएम नीतीश का साथ छोड़ा है. हमने जनता के ही कहने पर मर्ज करने को लेकर जो प्रस्ताव आया था उसका विरोध किया था। हमने शुरू से ही तय कर लिया है कि हमारी पार्टी किसी भी पार्टी में अपना विलय नहीं करेगी. हमारी पार्टी स्वतंत्र तरीके से काम करेगी. उसके बाद से ही वो लोग दवाब बनाने लगे और संतोष सुमन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

ये भी पढ़ें-महागठबंधन में CM के कई दावेदार, सब मेंढक की तरह खींच रहे हैं टांग

नीतीश कैबिनेट का होगा विस्तार

16 जून को नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. JDU विधायक रत्नेश सदा कैबिनेट में शामिल होंगे. कल ही सीएम नीतीश से विधायक रत्नेश सदा मिले थे. रत्नेश सदा सहरसा के सोनवर्षा सीट से विधायक हैं. संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद कैबिनेट विस्तार होगा. राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. बिहार कैबिनेट में कई मंत्री पद खाली हैं. आपको बता दें कि सुधाकर सिंह और कार्तिक सिंह पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. 

सीएम के भरोसे पर खरा उतरेंगे

शपथ ग्रहण का लेकर रत्नेश सदा ने कहा कि नीतीश कुमार ने उन पर भरोसा जताया है. वह उस भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. जीतन राम मांझी का विकल्प वह नहीं है. क्योंकि जिस समाज से आते हैं उस समाज को वह ठगने का प्रयास नहीं किए जबकि माझी जी ने अपने समाज के लोगों के साथ गद्दारी की. रत्नेश सदा ने कहा कि जितनी खुशी मंत्री बनने को लेकर उनको है उससे ज्यादा खुशी नीतीश कुमार को है कि एक मुसहर के बेटे को उन्होंने मंत्रिमंडल में जगह देने का काम किया है.

HIGHLIGHTS

  • बिहार में सियासी गर्माहट के बाद बीजेपी हुई एक्टिव
  • गिरिराज सिंह के घर हो रही कोर कमेटी की बैठक
  • सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, सुशील मोदी भी बैठक में मौजूद
  • HAM को NDA में लाने की कवायद में जुटी BJP

Source : News State Bihar Jharkhand

samrat-chaudhary sushil modi Giriraj Singh Bihar political news Jitan Ram Manjhi BJP CM Nitish Kumar Bihar News
      
Advertisment