समस्तीपुर में एक युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला सामने आया है, जंहा विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर महथी गांव में एक युवक शनिवार की शाम को सब्जी लेकर घर में आया और घर से बाहर कहीं चला गया. काफी देर के बाद परिजन खोजने लगे परंतु युवक का कुछ पता नहीं चल पाया. वहीं, रविवार को ग्रामीणों ने बोरिया डीह बांध पर देखा एक जगह पर जमीन पर खून जमा हुआ था.
उसी जगह पर एक साईकिल, एक मोबाइल व एक गमछा देख लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस जब मौके पर पहुंचे तो खून वाली जगह पर से साइकल, मोबाइल व गमछा बरामद करते हुए मामले की जांच में जुट गए. इसी दौरान लापता युवक के परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली जब उसके परिजन पहुंचे तो पता चला कि साईकल व मोबाइल लापता बबलू का है जिसके बाद परिजन उसकी हत्या की आशंका जताने लगे.
मृतक के परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंक दी गई है. वहीं, पुलिस युवक की तलाश शुरू कर दी है, साथ ही पुलिस एनडीआरएफ टीम की मदद से नदी में शव की तलाश में जुट गई है. मृतक की पत्नी बिंदा देवी का कहना है कि बबलू सहनी और बोरिया गांव के रामभरोस के साथ कुछ दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसमें उसकी हत्या कर उसकी लाश कहीं फेंक दी गई है.
वैसे इस घटना को लेकर ग्रामीणों में कई प्रकार की चर्चा जोरों से हो रही है लोग बबलू की हत्या प्रेम प्रसंग में होने की बात बता रहे हैं. इस मामले में थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि लापता युवक की पहचान मोहनपुर गांव के 38 वर्षीय बबलू सहनी के रूप में हुई है. हालांकि इस घटना के संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता है. वैसे बोरिया डीह बांध पर एक जगह पर काफी खून पाया गया है. साथ ही उस जगह से एक साइकल, एक मोबाइल एवं एक गमछा बरामद किया गया है. हालांकि साइकिल और मोबाइल लापता युवक का बताया जा रहा है. वैसे ही युवक की तलाश जारी है.
Source : News Nation Bureau