गोपालगंज से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां सो रही महिला की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. दरअसल, महिला जब अपने घर के छत पर सुकून से सो रही होती है तो उसकी गला काटकर हत्या कर दी गई. घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैरा आजम गांव की बताई जा रही है. मृतक युवती की पहचान उषा कुमारी के रूप में की गई है, जो विक्रमा साह की 16 वर्षीय पुत्री थी. वारदात के बाद से परिजन घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच कर तफ्तीश में जुटी हुई है.
गला रेतकर महिला की हत्या
जानकारी के अनुसार लड़की छत पर अपनी मां के साथ सोई हुई थी. इसी दौरान देर रात करीब 3 बजे गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई. घर के लोगों ने जब महिला को देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटना के पीछे प्रेम-प्रसंग बता रहे हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. मौके पर सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार पहुंचे हैं और जांच के लिए एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटना पर बात करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया में यह किसी सगे संबंधी की संलिप्तता लग रही है.
पुलिस ने जताया प्रेम प्रंसग का मामला
इससे पहले भी महिला का अपहरण उनके पड़ोस के लड़के ने की थी. जिसके बाद पुलिस महिला को ढूढने में कामयाब हो गई थी और लड़के को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. वहीं, एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि घटना का खुलासा जल्द ही कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने में जुटी हुई है. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस आरोपी तक जल्द से जल्द पहुंच पाती है या नहीं. फिलहाल पुलिस मामले में ज्यादा कुछ कहने से बच रही है. जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.
HIGHLIGHTS
- छत पर सो रही महिला की हत्या
- पहले भी हो चुका था अपहरण
- पुलिस ने जताया प्रेम प्रंसग का मामला
Source : News State Bihar Jharkhand