मामूली विवाद में हत्या, बारात में दूल्हे के भाई ने डांसर के सीने में मारी गोली

शादी समारोह और अन्य आयोजनों में हर्ष फायरिंग का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. कानूनी तौर पर अवैध होने के बाद भी जो कानून तौर पर अवैध है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
firing

मामूली विवाद में हत्या( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

शादी समारोह और अन्य आयोजनों में हर्ष फायरिंग का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. कानूनी तौर पर अवैध होने के बाद भी जो कानून तौर पर अवैध है. इसकी चपेट में कई मासूम लोगों की जान जा रही है. एक ऐसा ही मामला सुपौल के मरौना थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां सुपौल के मरौना थाना क्षेत्र के कुआ टोल के पास बुधवार की देर रात लगभग 10 बजे बारात जाने के दौरान मामूली सी बात पर अवैध हथियार से लैस दूल्हे के छोटे भाई ने गोली मारकर डांसर की हत्या कर दी. मृतक की पहचान नदी थाना क्षेत्र के बड़हरा वार्ड 2 के तेतरियाही गांव निवासी सुरेश यादव के 30 वर्षीय पुत्र सुभाष यादव के रूप में हुई है. वहीं, गोली मारने वाले शख्श की पहचान मरौना थाना क्षेत्र के मंगासिहौल गांव निवासी महेश यादव के 20 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार के रूप में हुई है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- रातभर भाई के तिलक में किया डांस, सुबह पेड़ से लटका मिला शव

डांस के दौरान डांसर की ले ली जान

हाथ में अवैध हथियार लहराते हुए डांस करते हत्यारे का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वारदात को लेकर पुलिस ने थाना में मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है. इधर, घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को मरौना-निर्मली मेन रोड को घंटों जाम रखा और जमकर बवाल काटा. सड़क पर शव रख कर हंगामा कर रहे ग्रामीण हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. हालांकि रोड जाम की सूचना पर वहां निर्मली, नदी और मरौना थाना की पुलिस भी पहुंची. इस दौरान काफी देर समझाने के बाद लोगों को शांत करवाया गया. 

मामूली विवाद में कर दी फायरिंग

बताया जा रहा है कि मरौना थाना क्षेत्र के मंगासिहौल गांव से बारात में शामिल लोग दरभंगा जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित नगमा गांव जा रहे थे. इसी बीच कुआ टोल के पास इस वारदात को अंजाम दिया गया. परिजनों का कहना है कि मृतक मटकोर के दिन ही नृतक की भूमिका निभाने दूल्हे के घर पहुंचा था, जहां मटकोर के रस्म के दौरान हत्यारा दूल्हे के भाई के साथ फरमाइशी डांस नहीं करने पर विवाद हुआ था. हालांकि मटकोर के दौरान हुए विवाद स्थानीय स्तर पर सुलझ भी गया था, लेकिन मटकोर के दिन हुए आपसी विवाद के कारण ही डांस करने के दौरान दूल्हे के भाई विपिन ने डांसर के सीने में गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. वहां से बाइक पर सवार होकर वह फरार हो गया.

इधर, नदी थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि हर्ष फायरिंग के दौरान युवक की मौत को लेकर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस हत्यारे व अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • मामूली विवाद में हत्या
  • दूल्हे के भाई ने डांसर के सीने में मारी गोली
  • मामले की जांच में जुटी पुलिस

Source : News State Bihar Jharkhand

Supaul Crime News hindi news update Bihar Crime News bihar local news Crime news supaul news
      
Advertisment