/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/24/lakhisarai-news-99.jpg)
समाधान यात्रा की तैयारी देखने पहुंचे मुंगेर आयुक्त( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
यह भी पढ़ें- महादलितों ने रोका तेजस्वी यादव का काफिला, लोगों को खींच-खींचकर पुलिस ने सड़क से हटाया
इंजीनियरिंग कॉलेज में डिमोंस्ट्रेशन देखेंगे सीएम
समाधान यात्रा के तहत शिवसोना स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश करने के बाद सीएम वर्ग कक्ष जाएंगे, जहां बच्चों के द्वारा इंजीनियरिंग इक्यूपमेंट पर डिमोंस्ट्रेशन कर उन्हें दिखाया जाएगा. इसके बाद सीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के वर्क शॉप जाएंगे. वर्क शॉप में भी इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के द्वारा प्रायोगिक कर सीएम को दिखाया जाएगा. इसके बाद सीएम वर्क शॉप के बगल वाले मैदान में आएंगे, जहां जिला निबंधन और परामर्श केन्द्र के द्वारा लाभ पाने वाले 200 बच्चों के साथ साक्षातकार करेंगे. इसके बाद सीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम में जीविका समूह की दीदीयों से मिलेंगे. ऑडिटोरियम से निकलने के बाद सीएम मुख्य गेट के पास वाले मैदान में पौधारोपण किया जाएगा. इसके बाद सीएम शिवसोना गांव में विकास कार्य को देखेंगे.
जीविका दीदी चलाएगी तालाब
शिवसोना गांव में तीन तालाब हैं. सभी तालाबों का जीर्णोद्धार कर किनारे किनारे पौधा रोपण किया जा रहा है. मनरेगा योजना से जल जीवन हरियाली को पुनर्जीवित करने के मकसद से तालाबों का नया स्वरूप दिया जा रहा है. तीनों तालाब के संचालन की जिम्मेदारी जीविका दीदीयों को दिया गया है. तालाब से जीविका दीदी के आय एवं जीविका के लिए उपार्जन किया जाएगा. तालाब के किनारे पौधारोपण कर गेबियन लगाया जा रहा ताकि पौधा को सुरक्षित रखा जा सके. मनरेगा के पदाधिकारियों के द्वारा लगातार कार्य कर तालाब का स्वरूप बदलने का कार्य किया जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- समाधान यात्रा की तैयारी देखने पहुंचे मुंगेर आयुक्त
- शिवसोना पहुंच लिए तैयारियों का जायजा, दिए कई निर्देश
- समाधान यात्रा से पहले हो रहे विकास कार्य का किए अवलोकन
Source : News State Bihar Jharkhand