Advertisment

साहनी ने दिया विवादास्पद बयान, कहा- जनसंख्या घट रही तो पीएम को बढ़ाने के लिए कहिए

वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी मीडिया कर्मी पर भड़क गए. आबादी को लेकर सवाल किया तो साहनी ने जवाब देते हुए कहा कि अगर जनसंख्या घट रही है तो पीएम मोदी को बढ़ाने के लिए कहिए.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
mukesh sahani pic

साहनी ने दिया विवादास्पद बयान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी मीडिया कर्मी पर भड़क गए. दरअसल, जब पत्रकारों ने उनसे हिंदुओं की आबादी कम होने को लेकर सवाल किया तो साहनी ने इसे लेकर विवादास्पद टिप्पणी कर दी. साहनी ने तो यहां तक कह दिया कि पीएम मोदी को जनसंख्या बढ़ानी चाहिए. दरअसल, जब मीडिया ने उनसे आबादी को लेकर सवाल किया तो साहनी ने जवाब देते हुए कहा कि अगर जनसंख्या घट रही है तो पीएम मोदी को बढ़ाने के लिए कहिए, हम उसमें क्या कर सकते हैं. आगे उन्होंने कहा कि हम हम दो और हमारे दो को मानते हैं. जिसे संख्या बढ़ानी है, उसे कोई रोक नहीं सकता.

यह भी पढ़ें- पवन सिंह ने भरा नामांकन पर्चा, चुनावी सभा में भोजपुरी स्टार्स का मिला साथ

जनसंख्या घट रही है तो पीएम मोदी को बढ़ाने के लिए कहिए

आगे हिंदुओं की जनसंख्या कम होने पर साहनी ने कहा कि यह चिंता का विषय नहीं है. मेरा तो मानना है कि परिवार चिंता छोटा होगा, उतना ही सुखी होगा और उतना ही बड़ा होगा. इसके साथ ही कहा कि सिर्फ बच्चों को पैदा करके छोड़ देना ठीक नहीं है, देखभाल करना भी जरूरी है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के द्वारा जारी किए गए एक रिपोर्ट में यह बताया गया है कि देश में 1950-2015 के बीच हिंदुओं की आबादी 7.82 फीसदी कम हो गई है, जबकि देश में मुस्लिमों की आबादी में 43.15 फीसदी बढ़ी है. 

लगातार चुनावी प्रचार करते नजर आ रहे साहनी

मुकेश साहनी की बात करें तो लोकसभा की तारीखों की घोषणा के बाद ही उन्होंने महागठबंधन का हाथ थामा. महागठबंधन में साहनी की वीआईपी पार्टी को 3 लोकसभा सीटें दी गई, जिसमें गोपालगंज, मोतिहारी और झंझारपुर शामिल है. साहनी ने महागठबंधन में शामिल होते ही यह ऐलान कर दिया था कि इस लोकसभा चुनाव में ना वो खुद और ना ही उनके परिवार से कोई चुनाव लड़ेगा. साहनी सिर्फ पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. तेजस्वी यादव के साथ कदम से कदम मिलाकर साहनी चुनावी प्रचार को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें है और प्रदेश में सात चरणों में मतदान हो रहा है. तीन चरणों का मतदान हो चुका है. वहीं, चार चरणों का मतदान बचा हुआ है. 13 मई को चौथे चरण का मतदान 5 लोकसभा सीटों पर होना है.

HIGHLIGHTS

  • साहनी ने दिया विवादास्पद बयान
  • कहा- जनसंख्या घट रही तो पीएम को बढ़ाने के लिए कहिए
  • परिवार चिंता छोटा होगा, उतना ही सुखी होगा

Source : News State Bihar Jharkhand

Mukesh Sahni statement लोकसभा चुनाव 2024 बिहार समाचार Mukesh Sahni Lok Sabha Elections 2024 मुकेश साहनी Bihar News Mukesh Sahni on PM Modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment