मुकेश सहनी ने किसानों के लिए सरकार से राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने की कर दी मांग

बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राज्य के 35 जिलों में बारिश सामान्य से काफी कम हुई है. साथ ही इस साल धान की रोपनी भी काफी कम हुई है. 35 जिलों में बारिश सामान्य से काफी कम है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
mukesh

Mukesh Sahni( Photo Credit : फाइल फोटो )

विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी इन दिनों राजनीति में कम सक्रिय नज़र आते हैं. लेकिन बीजेपी पर हमला बोलने का मौका आज भी नहीं छोड़ते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने बिहार सरकार से किसानों के लिए मांग की है. उन्होंने राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राज्य के 35 जिलों में बारिश सामान्य से काफी कम हुई है. साथ ही इस साल धान की रोपनी भी काफी कम हुई है.

Advertisment

दरअसल, नालंदा के कई इलाकों का दौरा करने के बाद मुकेश सहनी ने बताया कि आंकड़ों को देखें तो बिहार के बाढ़ प्रभावित तीन जिलों सुपौल, अररिया और किशनगंज को छोड़कर बाकी 35 जिलों में बारिश सामान्य से काफी कम है. साथ ही इस साल धान की रोपनी भी काफी कम हुई है, जहां हुई है वहां अब खेतों में दरारें फट रही हैं.

30 अगस्त 2022 तक राज्य में सामान्य बारिश 768.8 मिलीमीटर होनी चाहिए थी, लेकिन मात्र 471.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो कि सामान्य से बहुत कम है. जिस कारण कई जिले में धान की रोपनी तक नहीं हुई है.

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि वे राज्य का लगातार दौरा कर रहे हैं और जो स्थिति उभरी है. उसमे भले सरकार 85 फीसदी रोपनी का दावा कर रही हो, लेकिन 40 प्रतिशत भी धान की फसल नहीं बचने वाली है. साथ ही खाद की किल्लत और कालाबाज़ारी से भी किसानों को जूझना पड़ रहा है. खाद दोगुने दाम पर किसानों को खरीदना पड़ रहा है.

Source : News Nation Bureau

Bihar Politics drought prone Mukesh Sahni Farmers of Bihar Araria Kishanganj VIP Party Supaul
      
Advertisment