Advertisment

मोतिहारी: जमीन को लेकर युवक की हत्या, काफी समय से चल रहा था विवाद

बिहार के पूर्वी चंपारण से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां केसरिया थाना क्षेत्र के दरमाहा पंचायत में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. साथ ही यह घटना बुधवार सुबह आठ बजे की है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
crm22

जमीन को लेकर युवक की हत्या( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार के पूर्वी चंपारण से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां केसरिया थाना क्षेत्र के दरमाहा पंचायत में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. साथ ही यह घटना बुधवार सुबह आठ बजे की है, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दरमाहा पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी मोहन दास की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. वहीं, मृतक की पत्नी ज्ञांती देवी और पुत्र विकास दास गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल मोहन दास को परिजन तुरंत अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मोहन दास को मृत घोषित कर दिया. वहीं, मृतक की पत्नी और बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जांच में जुटी पुलिस 

आपको बता दें कि मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुनील कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. घटना को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि, जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हुआ था, अभी तक आवेदन नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने 17 जिलों में जारी किया अलर्ट

वहीं आपको बता दें कि दो भाइयों के बीच जमीन विवाद में हत्या की वजह सड़क का एक टुकड़ा बताया जा रहा है, जिसमें एक भाई को रास्ते के पीछे हिस्सा मिला था, इस कारण हमेशा विवाद होता रहता था. घटना के संबंध में चर्चा है कि मृतक मोहन दास दो भाइयों में छोटा है और उसके पिता जटेश्वर दास ने सड़क किनारे एक कट्ठा जमीन की रजिस्ट्री करायी थी. इसमें जटेश्वर दास कह रहे थे कि जमीन मेरे नाम पर है और जो बेटा मेरा भरण-पोषण करेगा उसे मैं जमीन दे दूंगा.

डीएसपी ने किया खुलासा

घटना को लेकर चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि, जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद और मारपीट हुई, जिसमें से एक की हत्या कर दी गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

HIGHLIGHTS

  • मोतिहारी में युवक कि पीट-पीटकर हत्या
  • जमीन को लेकर युवक की हत्या
  • काफी समय से चल रहा था विवाद

Source : News State Bihar Jharkhand

Motihari Murder Case Motihari Police Bihar News Bihar Breaking Motihari News Motihari Crime News Motihari crime today news Bihar Breaking News Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment