घर में मां कर रही थी छठ, अर्घ्य देने आया बेटा और हो गई मौत

सोमवार को छठ पर्व के दूसरे दिन सुबह अर्घ्य देने के दौरान नया रामनगर थाना क्षेत्र के हसनपुर चिकदह तालाब में एक युवक की डूबने से मौत हो गई.

सोमवार को छठ पर्व के दूसरे दिन सुबह अर्घ्य देने के दौरान नया रामनगर थाना क्षेत्र के हसनपुर चिकदह तालाब में एक युवक की डूबने से मौत हो गई.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
dead body

अर्घ्य देने आया बेटा और हो गई मौत( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

सोमवार को छठ पर्व के दूसरे दिन सुबह अर्घ्य देने के दौरान नया रामनगर थाना क्षेत्र के हसनपुर चिकदह तालाब में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नया रामनगर थाना क्षेत्र के ही हरदिया बाद के रहने वाले स्वर्गीय दामोदर यादव का इकलौता पुत्र 21 वर्षीय पंचम कुमार छठ घाट पर आज सुबह का अर्घ्य दे रहा था. तभी वह फिसल कर तालाब के गहरे पानी में चला गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई. इस संबंध में मृतक पंचम के मंझले चाचा दीनानाथ ने बताया कि मृतक के घर में ही छठ हो रहा था, उसकी मां ही छठ कर रही थी. छठ में सभी लोग शाम का अर्घ्य देने के बाद सुबह उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने हसनपुर चीकदह तालाब घाट पहुंचे थे.

Advertisment

मां हाथ में सूप लेकर तालाब में अर्घ्य दिलवाने के लिए खड़ी थी, तभी पंचम तालाब से पानी लेकर भगवान भास्कर को अर्घ्य दे रहा था. उसका पांव फिसल गया और तालाब के गहरे पानी में वह चला गया. लोगों ने पंचम को पकड़ना भी चाहा, लेकिन वह गहरे पानी में चला गया. थोड़ी देर बाद जब वह बाहर निकला तो लोगों ने उसे तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि मृतक पंचम मजदूरी कर घर परिवार चलाता था. 5 बहनों में अकेला भाई था.

वहीं पंचम की मौत के बाद छठ कर रही उसकी मां दहाड़े मार-मार कर छठ घाट पर ही रोने लगी और कहने लगी कि छठ माई आपने क्या कर दिया. हमसे कौन गुनाह हुआ, जो मेरे इकलौते पुत्र को छीन लिया. उनकी सभी बहने भी फफक-फफक कर रो रही थी. जिसके बाद नया रामनगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. इस संबंध में नया रामनगर थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि शुक्रवार की सुबह अर्घ्य देने के दौरान एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar crime bihar latest news hindi latest news Munger Crime News chhath mishappening
      
Advertisment